दो दिन पहले लगी आग के बाद नक्खास मार्किट व पटरी दुकानदारों के बीच अभी भी चालू है आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला…

0

9 PM News Live / लखनऊ…

रविवार की सुबह सुबह राजधानी लखनऊ की मशहूर नकखास मार्केट में लगी भीषण आग से लाखों का नुक्सान…

लखनऊ । राजधानी में रविवार 6,जून-2021 की सुबह सुबह लगभग 5:00 बजे लखनऊ की मशहूर नकखास मार्केट में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया था, आग को फायर ब्रिगेड बड़ी मशक्कत के बाद बुझा पाई थी, इस आग में 8 पटरी दुकानों के साथ ही कपडे का एक बड़ा शोरूम भी जलकर खाक हो गया था, तभी से अभी भी चालू है पटरी दुकानदारों और पक्की दुकानदारों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला, पटरी दुकानदारों का कहना था की विकास क्लॉथ हाउस में हुए बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग ने पटरी दुकानों को भी चपेट में ले लिया था, जबकि नखास की एलडीए मार्केट की पक्की दुकानों के लोगों का पलटवार यह था कि पटरी दुकान में पहले आग लगी थी, जिसमें लाखों का नुकसान हुआ है।

नक्खास एलडीए मार्किट व नगर निगम के पटरी दुकानदारों के बीच घमासान,एक दुसरे पर लगा रहे हैं आरोप प्रत्यारोप

आपको बता दें कि इस पर नखास व्यापार मंडल के अध्यक्ष इरफ़ान अंसारी का आरोप था कि दुकानों में आग लगने की वजह नगर निगम की बड़ी लापरवाही भी है, पटरी दुकानों के रजिस्ट्रेशन और जगह आवंटित करने के बाद भी पटरी दुकानदार अपनी जगह से ज्यादा जगह पर कब्जा कर दुकानें बढ़ाकर लकड़ी से बनी दुकानें को त्रिपाल और पन्नी से बंद करते हैं जिससे किसी भी राहगीर द्वारा सिगरेट या माचिस फेंकने से आग लग सकती है और इस संबंध में कई बार नगर निगम और जिला प्रशासन को चिट्ठी लिखकर अवगत भी कराया गया है मगर ज़िला प्रशासन द्वारा नहीं की गई है अभी तक कोई उचित कार्यवाही। जबकि पटरी दुकानदार कल्याण एसोसिएशन के अध्यक्ष मो अजाज़ (पप्पू) का उल्टा आरोप है कि एलडीए द्वारा आवंटित जगह से ज्यादा फुटपाथ पर भी दुकानदारों ने कर रखा है कब्जा, जिससे आने जाने की जगह कम हो गई है, पटरी दुकानें और पक्की दुकानें आपस में मिल गई है जिसकी वजह से हुआ है आग लगने जैसा बड़ा हादसा। अब देखना ये है कि क्या अब नगर निगम जागेगा और पटरी दुकानदारों को आवंटित जगह पर ही दुकान लगाने को निर्देशित करेगा या एलडीए द्वारा बनाई गई पक्की दुकानों पर एलडीए की नजर पड़ेगी की वह फुटपाथ से दुकानदारों का कब्जा हटाकर सुनियोजित ढंग से दुकाने चलाने को निर्देशित करे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें