डीसीएम के पहिये के नीचे काफी देर तक दबा रहा बच्चा, बुद्धा पार्क के पास हुआ था भीषण सड़क हादसा…

0

9 PM News Live / लखनऊ…

भीषण सड़क हादसे में डीसीएम के पहिये के नीचे काफी देर तक दबा रहा बच्चा…

प्रदेश की राजधानी के पुराने लखनऊ अंतर्गत चौक थाना क्षेत्र में स्थित गौतम बुद्ध पार्क के पास एक तेज रफ्तार बेकाबू डीसीएम ने शनिवार की रात एक कार और एक टेंपो को चपेट में लेते हुए ज़ोरदार टक्कर मार कर दोनों वाहनों को गौतमबुद्ध पार्क के पास निर्माणाधीन नाले में गिरा दिया वहीं डीसीएम भी निर्माणाधीन नाले में घुस गई। इस सड़क हादसे में डीसीएम की ज़ोरदार टक्कर से टेंपो में सवार 10 साल का बच्चा भी चपेट में आकर डीसीएम के पहिए के नीचे दब गया । 10 साल का बच्चा करीब एक घण्टे से ज़्यादा बेकाबू डीसीएम के पहिए के नीचे दबा रहा और दूसरी तरफ मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस बच्चे को बचाने के रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी रही वहीं दर्द से कराह रहे बच्चे को निकालने की पुलिस ने बहुत कोशिश की लेकिन भारी भरकम डीसीएम के पहिए के नीचे फ़स कर बच्चा दर्द से तड़पता रहा था काफी देर की मेहनत के बाद पुलिस ने डीसीएम के नीचे दबे बच्चे को जैसे तैसे बाहर निकल और बच्चे को इलाज के लिए मौके पर मौजूद एंबुलेंस से ट्रामा सेंटर भेज दिया जहां उसका इलाज चल रहा है। बच्चे के जिस्म पर काफी चोटें तो है मगर उसकी जान बच गई है।

पहले किसी वाहन को मारी टक्कर और बचकर भागने की कोशिश में किया एक और भीषण एक्सीडेंट…

सूत्रों के मुताबिक बेकाबू डीसीएम का चालक रूमी गेट के पास से किसी वाहन को टक्कर मारकर तेज़ी से भागने की कोशिश कर था और इसी चक्कर मे उसने कार और टेंपो को टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया कि डीसीएम के पहिए के नीचे दबकर जो बच्चा बुरी तरह से घायल हुआ है उसका नाम सचिन यादव है, घायल बच्चा हसनगंज थानांतर्गत के रहने वाले वीरेंद्र का बेटा है, पुलिस के मुताबिक डीसीएम के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है। इस भीषण सड़क हादसे के बाद घटना स्थल पर काफी भीड़ लग गई और अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। कमिश्नरेट पुलिस पश्चिम के डीसीपी सोमेन वर्मा भी मौके पर मौजूद रहे और उन्होंने कहा कि बच्चे को बचाने के इस सराहनीय कार्य को हमारी पुलिस फ़ोर्स और एसीपी चौक आईपी सिंह की सूझ बूझ और कुशल नेतृत्व में किया गया, मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि इस भीषण हादसे में करीब 3 लोग घायल हुए हैं लेकिन पुलिस सिर्फ एक बच्चे के घायल होने की ही बात कह रही है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें