इन कपड़ों को इस्तेमाल कर कोरोना से कैसे करे बचाओ…

0

9 PM News Live / लखनऊ…

इन कपड़ों को इस्तेमाल कर कोरोना से कैसे करे बचाओ…

लखनऊ। लगभग डेढ़ वर्ष से चली आ रही करोना महामारी को देखते हुए लोगों ने तरह-तरह के बचाओ किए और कितने लोगों ने करोना की वजह से अपनी जान गवा दी, करोना से बचने के लिए लोगों ने सेनेटाइजर और मास्क आदि का इस्तेमाल किया, तो वही एक महिला ने करोना महामारी से जूझ रहे लोगों के लिए कुछ अलग हट कर सोचा, जी हम बात कर रहे हैं हिंदुस्तान की एक ऐसी नारी जिसका नाम ममता रॉय है। ममता ने लोगों की बीमारी को देखते हुए इससे बचाओ के लिए कपड़े तक लांच कर दिए। इसमें कई वैरायटी के कपड़े हैं जिनको पहनकर इंसान कोरोना जैसी घातक बीमारी से छुटकारा पा सकेगे।

आपको पता दें कि करोना महामारी के आने से जिस तरह से लोगों में मौत का भय बैठ गया था और लोग इस बीमारी से बचने के लिए महिलाओं के कपड़े जैसे ब्लेजर, फ्रॉक, पीपी किट और सेनेटरी पैड जैसी चीज को लांच किया है, यह समान पूरी तरीके से स्वच्छ और लाभदायक है। ममता रॉय ने बताया कि जिस तरह से हम लोग मास्क, गल्फस् और पीपी किट यूज़ करके फेंक देते हैं वह कहीं न कहीं जानवरों के पेट में जाती है और उससे होने वाले उत्पाद भी हम लोग यूस करते हैं जो कही न कही हम लोगों के लिए हानिकारक हो सकते हैं। इन सब को देखते हुए हमने ही सारी चीजों की लॉन्चिंग की है। यह सारी चीजें इंटरनेशनल लेवल पर तो पहले से ही थी लेकिन खासकर यूपी और अपने लखनऊ शहर में पहुंचाने के लिए बहुत से हॉस्पिटल और मेडिकल स्टोर पर सारी चीजें रखी गई हैं, जिसे लोग इसको परचेज कर इस्तेमाल करें और इसका लाभ उठाएं।

 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें