10 दिनों से गायब नाबालिग छात्रा का पुलिस अभी तक नहीं लगा पाई पता, परिजन परेशन…

0
9 PM News Live \ (लखनऊ)…
10 दिनों से गायब नाबालिग छात्रा का पुलिस अभी तक नहीं लगा पाई पता, परिजन परेशन…
जिला बाँदा / उत्तर प्रदेश की योगी सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए लगातार तरह-तरह के उपाय कर रही है। जैसे कि महिला सशक्तिकरण, रोमियो स्क्वॉड के नाम से अभियान चलाए जा रहे हैं, लेकिन इन सभी अभियानों का जमीनी स्तर पर कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है, प्रतिदिन प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ रेप, उत्पीड़न एवं हत्या जैसे मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं, या यूं कहें उत्तर प्रदेश बेटियों के लिए ये प्रदेश एक नर्क प्रदेश बनकर रह गया है।
12 फरवरी को सुबह जेबा हाशमी घर से स्कूल के लिए निकलती है मगर शाम तक वापस नहीं लौटी…
आपको बता दें कि ताजा मामला यूपी के बांदा ज़िले से हैं, जहां एक 14 वर्ष नाबालिग छात्रा घर से स्कूल के लिए निकलती तो है लेकिन दोबारा वह घर वापस नहीं आ पाती है, छात्रा के पिता ने बताया 12 फरवरी को सुबह जेबा हाशमी घर से स्कूल के लिए निकलती है लेकिन देर शाम तक वापस नहीं आती है, हम लोग घबरा जाते हैं और जेबा को ढूंढने का प्रयास करते हैं लेकिन छात्रा का कोई पता नहीं चलता है, जब देर रात तक परिजन द्वारा छात्रा को ढूंढने में असफल होते हैं तो छात्रा के पिता मोहम्मद नईम नगर कोतवाली बांदा मे जाकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराते हैं, लेकिन आपको बताते चलें 14 वर्ष की छात्रा को गुम हुए 10 दिन हो चुके हैं लेकिन छात्रा का अभी तक कोई पता नहीं चला है। छात्रा के पिता यही नहीं रुके उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक बांदा के पास भी जाकर तहरीर दी, लेकिन उसके बाद भी छात्रा का कोई पता नहीं चल पाया है। छात्रा के परिजन बांदा पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगा रहे हैं और बेटी के न मिल पाने और पुलिस प्रशासन की मदद न मिल पाने से काफी परेशान और निराश भी है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें