उत्तर प्रदेश में ऑनलइन बजट को कुछ ने सराहा तो कुछ ना खुश भी दिखा व्यापार मंडल…

0
9 PM News Live/लखनऊ…
उत्तर प्रदेश में ऑनलइन बजट को कुछ ने सराहा तो कुछ ना खुश भी दिखा व्यापार मंडल…
लखनऊ / उत्तर प्रदेश में आज सर्वोदय व्यापार मंडल के व्यापारियों पूरनिया पर बैठक कर बजट पर चर्चा की, बजट ऑनलाइन देखा, कुछ ने बजट को सराहा और कुछ लोग असंतुष्ट भी दिखे, व्यापारियों ने इन प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की
जैसे नए उद्यमियों को नई यूनिट लगाने पर 1000 दिनों की पेपर फॉर्मेलिटी पर छूट की सराहना की और पंजीकृत व्यापारियों के लिए बीमा योजना की धनराशि 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख  की गई जो कि स्वागत योग्य है, बंद पड़ी मिलों को फिर से शुरू करने को सराहा गया, असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए दुर्घटना बीमा की घोषणा करना सराहनीय है लेकिन अगर पूरे बजट की चर्चा की जाए तो व्यापारियों के लिए कुछ खास नहीं है क्योंकि जिस तरह से किसानों, अधिवक्ताओं, महिलाओं एवं युवाओं का ध्यान रखा गया है।
अगर सस्ते कर्ज की घोषणा कर दी गई होती तो अच्छा होता…
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अतुल शुक्ला ने कहा कि उसी तरह से व्यापारियों की इस स्थिति को देखते हुए जबकि व्यापारियों का व्यापार डूब रहा है इनको भी आशा थी कि सरकार द्वारा कोई घोषणा होगी लेकिन व्यापारियों को निराशा हाथ लगी है, इस समय व्यापारियों को भी अगर सस्ते कर्ज की घोषणा कर दी गई होती जिसकी उन्हें अत्यंत आवश्यकता है तो अच्छा होता और जीएसटी में सरलीकरण की आशा भी व्यापारी कर रहे थे, लेकिन व्यापारियों के हाथ कुछ भी नहीं लगा।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अतुल शुक्ला प्रदेश महामंत्री विपिन वर्मा अध्यक्ष पुरनिया दीपक मिश्रा अभय वर्मा कोषाध्यक्ष जयप्रकाश और अन्य लोग उपस्थित रहे।

 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें