मुंबई हलचल अचीवर्स अवार्ड 2021 से विभिन्न क्षेत्रों के लोग किये गए सम्मानित…

0

9 PM News Live / लखनऊ…

मुंबई हलचल अचीवर्स अवार्ड 2021 से विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को महामहिम राज्यपाल के हाथो सम्मानित किया गया…

मुंबई । जहां एक तरफ कोरोना काल मे सामाजिक कार्य करने के लिए चुनिंदा लोगों को कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित भी किया जा रहा हैं वहीं अगर बात करें तो समाज के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने कोरोना महामारी के दौरान अपने अपने तरीके से जरूरतमंदों की भरपूर मदद की है जिसको देखते हुए मुंबई के राजभवन में मुंबई हलचल डेली न्यूज़ पेपर द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जहां पर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के हाथों समाज के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों जैसे डॉक्टर आईपीएस ऑफिसर पुलिस अधिकारी बिजनेसमैन और सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ फिल्म जगत के लोगो को मुंबई हलचल अचीवर्स अवार्ड 2021से सम्मानित किया गया। आपको बता दें कि राजभवन में आयोजित इस सम्मान समारोह में रेलवे पुलिस कमिश्नर कैसर खालिद, माहिम और हाजी अली दरगाह के ट्रस्टी सोहेल खंडवानी और थाने पुलिस की क्राइम पुलिस इंस्पेक्टर और हेल्थ क्रिएटिव के सीईओ मुनीश खान,बबिता ओभान, विशाल कपूर, कमल पालन, अर्चना जैन, राबिआ पटेल, सरफ़राज़ सैफी, डॉ ज़ाहिद एन कुरैशी, प्रोफ रेणुका बांगर्ड, आनंद प्रकाश मिश्रा , राहुल शुक्ला, अजित राओ राणे, संगीता उत्तम धइगुड़े, दिलीप कुमंदास अम्लानी, सोमलिंग कांबले, उज्वला विश्वकर्मा, मुर्सलीन शैख़, इस्माइल शकूर, नितिन गुप्ता,नंदिता खान, आशीष भंडारी ,सलीम सैफी, अरुणा नभ, अपूर्वा शेलहालकर, राजन सूर्यकांत गुप्ता, आदिल खान, शाहबाज़ खान, सलामत अली, शैलेश पटेल, राज आशू, प्रमोद कुमार झा, किरण कुमार टिटोरिया, सौरभ तिवारी, अभिमन्यु शितोले, राकेश दुबे, वसीम सिद्दीकी, नज़मा शैख़, वीरेंदर नारायण कुंदर, मोहम्मद फर्रूक घीवाला, अपेक्षा चौधरी, रूपल मोहाता, शुभदा प्रदीप चवण, नायरा बनर्जी, विकाश मित्तरसैन, प्रियतमा बालासाहेब मुथे, हसन मकबूल मुलानी, कल्पेश मेहता, राजेश कदम, चंदा पटेल, कुशल सुरेश धुरी करीब 50 से ज्यादा महान हस्तियों को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के हाथों सम्मानित किया गया । वही इस मौके पर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने सम्मान मूर्तियों को संबोधित करते हुए कहा कि उनके द्वारा समाज में किए गए कार्य काफी सराहनीय है और उन्होंने लोगों से इसी तरह से समाज के साथ जुड़ कर समाज के विकास में अपना योगदान देने की बात कही । और सभी सम्मान प्राप्त करने वाले लोगो को शुभकामनाएं भी दी।

 

K

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें