कमिश्नरेट पुलिस ने भू माफिया की एक करोड़ 24 लाख 83 हजार दो सो की संपत्ति कुर्क की|…

0
9 PM News Live /लखनऊ…
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की कमिश्नरेट पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई। जनपद बाराबंकी के कमरिया बाग, सत्यप्रेमी नगर, थाना कोतवाली का रहने वाले भू माफिया एवं शातिर अपराधी आशीष श्रीवास्तव पुत्र रविंद्र नाथ श्रीवास्तव के खिलाफ कार्यवाही करते हुए लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने 1 करोड़ 24 लाख 83 हजार 2 सौ रुपए की संपत्ति को किया गया कुर्क।…
आपको बताते चलें आशीष श्रीवास्तव एक कुख्यात एवं शातिर किस्म का जालसाज़ अपराधी है, जिसका सुसंगठित गैंग है और वो खुद उस गैंग का लीडर है। उसके गैंग में पत्नी सुषमा श्रीवास्तव, भाई अंकुर, साला सुशील श्रीवास्तव व ड्राइवर रामसेवक रावत एवं अन्य कई नाम जुड़े हुए हैं। वो अपनी गैंग के साथ मिल कर भोली भाली जनता को लूटने का काम करता है, उसने अपने गैंग के साथ मिलकर रविंद्र पल्ली नाम की योजना बनाकर लकी ड्रा के माध्यम से 16 हजार रुपए की कीमत के प्लाट का लालच देकर भोले भाले लोगों को योजना में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित कर लकी ड्रा ऑफर देकर पैसे लेता था, जब लकी ड्रा में भाग लेने वालों का प्लाट निकलता था तब भी वहां लोगों को लालच देकर उन से ठगी करता था। जब लोगों को पता चला कि इसकी योजना फ़र्ज़ी है तो लोगों ने इसका  विरोध किया, तब आरोपी अपनी गैंग के साथ मिलकर उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगता था। कम दाम में अधिक कीमत के प्लाट एवं मकान दिलाने के नाम पर ठगी करना इसका मुख्य पेशा  था…
अभियुक्त आशीष श्रीवास्तव पर सबसे अधिक 98 मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें जान से मारने यानी हत्या करने की धमकी देने के अधिक मामले गोमती नगर थाने में ही दर्ज हैं। उक्त अभियुक्त का नाम जनपद बाराबंकी में टॉप 10 भू माफिया में भी आता है, लेकिन अब पुलिस ने इसकी एक करोड़ 24 लाख 83 हजार दो सौ रुपए की संपत्ति कुर्क करके यह साबित कर दिया है कि भले ही जितना बड़ा ही कोई माफिया या अपराधी क्यों न हो पर वो कानून के दायरे से बच नहीं सकता।…

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें