यू•पी• कार्निवाल का हुआ ऑनलाइन ‘वर्चुअल’ शुभारंभ, कई योजनाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जाएगा आयोजन…

0

9 PM News Live / लखनऊ…

यू•पी• कार्निवाल का हुआ ऑनलाइन ‘वर्चुअल’ शुभारंभ, कई योजनाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जाएगा आयोजन…

लखनऊ । 24 जनवरी 2021 को यू•पी• दिवस के अवसर पर ‘फिल्म इंडिया कम्युनिकेशंस’ के बैनर तले उत्तर प्रदेश में कला, संस्कृति, सिनेमा, महिला सशक्तिकरण तथा पर्यटन एवं उद्योग आदि सहित अन्य योजनाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अन्य दूसरी संस्थाओं के साथ मिलकर किए जा रहे मेगा आयोजन ‘यू•पी• कार्निवाल’ कार्यक्रम का वर्चुअल शुभारंभ किया गया। यू•पी• कार्निवाल कार्यक्रम के ऑर्गेनाइजर डॉ• एस• अब्बास व प्रोग्राम डायरेक्टर अतुल अरोड़ा ने प्रदेश की जनता को यू•पी• दिवस की बधाई देते हुए बताया कि उपरोक्त मेगा आयोजन के अंतर्गत यू•पी• दिवस 2021 से आगामी यू•पी• दिवस 2022 तक पूरे एक वर्ष विभिन्न प्रकार के भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। डॉ• एस• अब्बास ने बताया कि ‘यू•पी• कार्निवाल’ आयोजन का उद्देश्य प्रदेश की कला, संस्कृति, सिनेमा, महिला सशक्तिकरण तथा पर्यटन एवं उद्योग आदि सहित अन्य क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों को आम जनता तक पहुंचाने के साथ-साथ और अधिक गतिशील बनाने में सहयोग करना है। डॉ• एस• अब्बास व अतुल अरोड़ा ने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि वर्तमान सरकार कला, संस्कृति, सिनेमा, लोक कलाओं व महिला सशक्तिकरण आदि हेतु सराहनीय कार्य कर रही है। उन्होंने विश्व स्तरीय प्रस्तावित फिल्म सिटी यू•पी• में बनाए जाने पर श्री आदित्यनाथ योगी जी को धन्यवाद देते हुए उनके द्वारा किए जा रहे अन्य कार्यों की सराहना की। विमेन अचीवर्स प्रोग्राम की मीडिया प्रभारी डॉ• शोभना ने यू•पी• दिवस की बधाई देते हुए प्रदेश सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण हेतु किए जा रहे हैं कार्यों की सराहना की डॉ• शोभना ने बताया कि यू•पी• कार्निवाल के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण हेतु ‘फिल्म इंडिया मिशन शक्ति’ (विमेन अचीवर्स ऑफ यू•पी) कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसके अंतर्गत अनेक कार्यक्रम प्रस्तावित है। जूम एप पर आयोजित वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में डॉ• एस• अब्बास, अतुल अरोड़ा, डॉ• शोभना, अर्चना अग्रवाल, नीरजा श्रीवास्तव, मनीषा शुक्ला, कीर्ति त्रिपाठी, संदीप गुप्ता, प्रमिला वर्मा, मीरा पांडे वह संतोष गुप्ता आदि देव ने भाग लिया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें