राजधानी लखनऊ में छात्र छात्राओं ने ली नन्ही गौरैया के संरक्षण की शपथ…

0

 

9 PM News Live/लखनऊ… 

छात्र छात्राओं ने ली नन्ही गौरैया के संरक्षण की शपथ लखनऊ। राजधानी में बराबन कला स्थित बाबू त्रिलोकी सिंह इण्टर कालेज में महेश साहू द्वारा “मेरी प्यारी गौरैया” मुहिम द्वारा गौरया व सारस के सरंक्षण पर क्रार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां उपस्थित छात्र छात्राओं को नन्ही गौरैया व प्रदेश के राजकीय पक्षी सारस का पार्यावरण में महत्व, घटती संख्या, संरक्षण के उपाय सहित महत्वपूर्ण विषयो पर जानकारी व गौरैया के कृत्रिम घोंसले व दाना काकून के पैकट दिए गए। साथ ही पक्षी प्रेमी महेश साहू ने गौरैया संरक्षण की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में राष्ट्रीय कवि सौरभ श्रीवास्तव काकोरी ब्लॉक प्रमुख कुवर रामविलास , प्रधानाचार्य निर्मल श्रीवास्तव , व्यापारी नेता हिमांशु गुप्ता,विनोद साहू, क्षेत्रीय वनाधिकारी शिवाकांत शर्मा रहे।…

 

राष्ट्रीय कवि सौरभ श्रीवास्तव ने उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में हम सब अपने भौतिक जीवन में ही व्यस्त हैं इन सबके बीच महेश साहू द्वारा मेरी प्यारी गौरैया मुहिम चला कर गौरैया व सारस व अन्य पक्षियों के संरक्षण के  लिए लगातार किया जा प्रयास सराहनीय है। साथ ही महेश साहू ने बताया कि जिन छात्र छात्राओं के द्वारा नन्ही गौरैया के लिए अपनें घरों में दाना पानी रखने के साथ कृत्रिम घोंसला लगाया जाएगा उन्हें 20 मार्च गौरैया दिवस पर मुहिम व द्वारा सम्मानित किया जाएगा। साथ ही महेश साहू ने अवध वन प्रभाग के डीएफओ डॉ रवि कुमार सिंह का धन्यवाद देते हुए बताया कि मेरी प्यारी गौरैया मुहिम अब अवध वन प्रभाग के साथ मिलकर छात्र छात्राओं व आम जनमानस को नन्ही गौरैया के साथ ही राजकीय पक्षी सारस के लिए भी जागरूक करेगी। इस मौके पर सैकड़ों छात्र छात्राएं व अध्यापक अध्यापिका, गणमान्य लोग उपस्थित रह।…

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें