
9 PM News Live/लखनऊ…
उत्तर प्रदेश के बांदा जनपद में धान क्रय केंद्र एफ0सी0आई अतर्रा में बड़ी शर्मनाक घटना सामने आई है खम्हौरा निवासी नीलेश मिश्रा किसान के साथ धान क्रय केंद्र के प्राइवेट कर्मचारियों द्वारा मारपीट कर दी गई किसान अपनी जान बचाकर वहां से भगा वहीं पर स्थापित सिविल जज जूoडिo के वकीलों द्वारा उसको बचाया गया इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंचीं।…

आपको बता दें कि पूरा मामला अतर्रा के एफ०सी०आई मंडी धान क्रय केंद्र का है जहां पर खम्हौरा निवासी नीलेश मिश्रा किसान 25 दिन पूर्व से अपना धान विक्रय करने हेतु एफ०सी०आई मंडी में अपना टोकन लिए धान बेचने की आस में अपने नंबर का इंतजार करता रहा लेकिन जब नंबर आया तो किसान धान क्रय केंद्र केे कर्मचारियों सेे तौल करने की मांग करताा है तो किसान से उसकी धान तौल के लिए क्रय केंद्र के कर्मचारियों द्वारा अवैध वसूली की मांग की जाती है जब किसान कर्मचारियों को पैसे देने से मना करता है तो उसके साथ अभद्र भाषा का व्यवहार व मारपीट कर दी जाती है किसान ने बताया कि व्यापारियों की तौल कर दी जाती है किसान ने यह भी आरोप लगाया कि रुपए जो दे देते हैं उनकी तौल हो जाती है हम गरीब किसानो की सुनने वाला कोई नहीं है । जहां पर एक ओर सरकार किसानों केे प्रति सम्मान की बात करती है । और यहां धान क्रय केंद्र के कर्मचारियों द्वारा जिस तरह से किसान के साथ मारपीट कर दी जाती है। जिसको लेकर किसानों मे आक्रोश देखने को मिला किसानों ने बताया कि यहां पर आए दिन ऐसी घटनाएं कर्मचारियों द्वारा किसानों के ऊपर की जा रही हैं किसी भी प्रकार की उच्चाधिकारियों द्वारा कार्यवाही नहीं की जा रही है…