CCIM के पूर्व उपाध्यछ डॉक्टर जुबेर शेख एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे लखनऊ…

0

 

9 PM News Live / लखनऊ…

CCIM के पूर्व उपाध्यछ डॉक्टर जुबेर शेख इस समय एक दिवसीय दौरे पर राजधानी लखनऊ आए थे इस मौके पर BUMS डॉक्टर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने उनसे मुलाकात कर रखी अपनी बात…

लखनऊ : भारतीय चिकित्सा परिषद यानी CCIM के पूर्व उपाध्यछ रहे डॉक्टर जुबेर शेख से आज BUMS एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात। इस मुलाकात में प्रतिमंडल ने उनसे यूनानी चिकित्सा पद्धति में आ रही दिक्कतों के विषय में की विस्तार से चर्चा। वही BDA प्रतिनिधिमंडल ने लखनऊ के लाल बाग स्थित रिदा होटल में डॉक्टर जुबेर शेख से मुलाकात कर रखी अपनी बात। BDA प्रतिनिधिमंडल ने NCIM यानी आयुष विभाग के नए बिल पर उनसे बातचीत की। आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति में सर्जरी को इजाजत देने और यूनानी को इजाजत ना मिलने पर उनसे जाना कारण। प्रतिनिधिमंडल में शामिल BDA, जनरल सेक्रेटरी डॉ नियाज अहमद ने कहा कि यूनानी चिकित्सा पद्धति के विकास में कई तरह के रुकावटें आ रही हैं और हम सभी लोगों को मिलकर इन रुकावटों को दूर करना है। प्रतिनिधिमंडल में शामिल CCIM की सिलेवस समिति के सदस्य डॉ मोहम्मद शमीम ने कहा कि यूनानी के क्षेत्र में काम कर रही सभी संस्थाएं एक साथ यूनानी के विकास के लिए अग्रसर हैं और वह किसी भी तरह के सहयोग के लिए तैयार हैं। आयुष डॉक्टर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ तौकीर राजा ने कहा कि नए बिल के आने के बाद यूनानी समेत आयुष से जुड़ी सभी पैथियों के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती है और हम सभी को मिलकर इसका सामना करना चाहिए। CCIM के पूर्व उपाध्यक्ष जुबेर शेख ने बताया कि आयुर्वेद सर्जरी की इजाजत को विभाग ने मंजूरी दी है लेकिन इसके साथ ही यूनानी के लिए सभी लोग प्रयासरत हैं और आयुष विभाग ने भरोसा दिया कि वह जल्दी इसकी इजाजत देगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमें सभी विवादों से दूर हट के और सकारात्मक सोच के साथ सभी को मिलकर काम करना चाहिए। तभी हमारी पैथी को बुलंदी पर मुकाम हासिल होगा।

प्रतिनिधिमंडल में डॉक्टर डीडीए के जनरल सेक्रेटरी नियाज अहमद, डॉ सिराज अहमद, डॉक्टर अशफाक अहमद एडवा के अध्यक्ष डॉक्टर तौकीर रजा, डॉक्टर अब्दुल अली तिब्बिया, कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य एवं CCIM के सिलेबस कमेटी के सदस्य डॉक्टर शमीम अहमद, डॉक्टर अनीस अहमद, डॉक्टर इमरान मकरानी, डॉ अनीस सिद्दीकी समेत कई चिकित्सा शामिल रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें