भारत महोत्सव में बिजली विभाग आशियाना के एक्सईएन व एसडीओ की मिली भगत से बिजली विभाग के सरकारी राजस्व को लगा लाखों का चूना.

0

  9PM News live लखनऊ…

लखनऊ-प्रगति पर्यावरण संरक्षलोण ट्रस्ट के तत्वावधान में 30 नवम्बर 2021 से 14 दिसम्बर तक 15 दिवसीय “भारत महोत्सव-2021” का आयोजन कांशीराम स्मृति उपवन, आशियाना लखनऊ में किया गया।जिसमे हजारो की तादात में दर्शक पहुच रहे थे।लेकिन हैरानी वाली बात थी कि रात के समय रात में जगमग महोत्सव बिजली विभाग के आशियाना के एसडीयो व एक्सईएन की मिली भगत से चकाचौंध रौशनी में गुलगार हो रहा था।15 दिनों तक चले

महोत्सव पर राजस्व को नुकसान पहुचाने वाले एसडीयो व एक्सईएन की मेहरबानी जो ठहरी।बिजली विभाग के एमडी को जानकारी न हो इसलिए महोत्सव के दौरान कोई कार्यवाई नही की गई।खाना पूर्ति के लिए महज डेढ़ लाख रु की पेनाल्टी लगाई गई।अब आपको पूरी डिटेल में कहानी समझाते है।30 नवम्बर 2021 से 14 दिसंबर 2021 तक चला।जिस ट्रांसफार्मर से स्मृति उपवन को बिजली सप्लाई के लिए लगाया गया उसमे बिजली विभाग की तरफ से महज 56 किलो वॉट ही सेन्सन किया गया।जिसकी जानकारी समस्त विभाग के अधिकारियों को थी।उसके बावजूद 150 किलो वॉट की खपत महोत्सव के दौरान की गई।इस दौरान अगर ओवर लोड के कारण अगर ट्रांसफार्मर जल जाता तो बिजली विभाग के राजस्व को कई लाख रु का नुकसान होता है।आखिर क्यों भारत महोत्सव में बिजली विभाग के नियमो को दर किनार कर फायदा पहुचाया गया।जबकि ओवर लोड बिजली जल रही है इसकी जानकारी जिम्मेदारों को थी उसके बावजूद कोई कार्यवाई नही की गईं।जब महोत्सव खत्म होने के बाद मामले ने तूल पकड़ा तो खाना पूर्ति के लिए पेनल्टी लगा दी गई लेकिन सूत्र बताते है कि पेनाल्टी आज तक जमा नही की गई।इतना ही नही मलाई दर क्षेत्र में काफी लंबे समय से जमे से जमे एक्सईएन आशियाना पर अभी तक न कोई कार्यवाई हुई न ही स्थांतरण हुआ।महोत्सव में कम से कम 70 से 80 दुकाने व बड़े बड़े झूले ज्यादा बिजली खाने वाले अधिकारियों की छत्रछाया में गुलजार हो रहे थे।आखिर राजस्व को नुकसान पहुचने वाले व बिजली विभाग के टेंपरेरी कनेक्शन के नियमो को दर किनार करने वाले जिम्मेदारों पर बिजली विभाग कब कार्यवाई करेगा।इन अधिकारियों ने व्यक्ति विशेष को लाभ पहुचाने का काम किया है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें