कोरोना योद्धा अभी भी कर रहे है गरीबो की सहायता बड़े मंगल पर किया था भव्या भंडारे का आयोजन…

0
9 PM News Live / लखनऊ
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Covid-19) ने पूरी दुनिया को चपेट में ले रखा है। कोरोना के फ्रंट लाइन वारियर्स हर दिन अपनी जान हथेली पर रख इस वायरस से लड़ रहे हैं। कुछ ने तो अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए इस युद्ध में जान तक न्योछावर कर दी है।
ऐसे ही कुछ कोरोना योद्धाओं में से एक लखनऊ हाई कोर्ट के अधिवक्ता रामउग्रह शुक्ला जब से लॉक डाउन घोषित किया गया है तभी से लगातार भूखे असहाय संकटग्रस्त लोगों, कोरोना रक्षक पुलिसकर्मियों सहित कोरौना समाजसेवियों यहां तक कि रिक्शा वालों सफाई कर्मियों प्रेस मीडिया से संबंधित लोगों सहित सभी लोगों के बीच में जाकर आवश्यक खाद्य सामग्री एवं मास्क सेनीटाइजर दवा आदि का वितरण किया है, इसके बावजूद अगर भविष्य में किसी भी प्रकार की सेवाओं की जरूरत किसी भी लाचार मजबूर व्यक्ति को पड़ेगी तो मैं निरंतर सेवा में हाजिर रहूंगा। इस संबंध देश अलग अलग हिस्सों से के सम्मानित लोगों ने लखनऊ हाई कोर्ट के अधिवक्ता रामउग्रह शुक्ला के इस कार्य की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं भेजी है जो नीचे दी गईं हैं
नमस्कार शुक्ला जी, भारत में मेरे पारिवारिक मित्र ज्ञानेश्वर सूद ने मुझे आपके द्वारा किये जाने वाले कामों के बहुत से videos भेजे। जिन्हें देख कर यक़ीन नहीं होता कि हमारे देश में आज भी ऐसे लोग हैं जिन्होंने सेवा को अपनी ज़िंदगी का मक़सद बना रखा है। एक अकेला व्यक्ति एक बड़ी संस्था से बढ़ कर काम कर रहा है। वो भी तब, जब वो स्वयं अपना जीवन मेहनत करके गुजार रहा हो। भाई साहेब अगर आप कोई बहुत बड़े व्यापारी होते या आपकी कोई मिल चल रही होती तो समझ में आता है पर आप एक वकील हैं ओर अपनी खून पसीने की कमाई से इतना कुछ कर रहें हैं। पर सच्चाई ये है कि कोई मिल मालिक या बड़ा व्यापारी भी इतना सब नही करता जो आप अपनी मेहनत की कमाई से ग़रीबों ओर बेसहारा लोगों के लिये कर रहे हो। आपकी व्याख्या शब्दों में करना कठिन है।
शुक्ला साहब आपके बारे में जान कर बहुत ही प्रसन्ता हुआ, श्रीमान गयानेश्वर सूद जी  जलंधर पंजाब से है जो हमारे संतो गुरुजनो के हिर्दय निवास करने वाले महापुरुष ने आपकी प्रशंसा की। आपके सेवा का बहुत प्रसंसा किया और समान की दृष्टि से देखा ।
आप जैसे महापुरुष के बारे सुनना ओर कुछ कहने की बहुत स्वभागये की बात है।
आप ऐसे धर्म मानव जीवन के कल्याण के सेवा में लगे रहे कार्ये करते रहे।
मैं यहां गंगोत्री धाम महादेव का निवास अस्थान (घर )से  आपके स्वास्थ्य और मंगल कार्ये के किये आशिर्बाद और शुभकामनाएं कर रहा हूँ।
 अद्भूत शुक्ला साहब। आप मिलने की तीव्र कर दिया । दिव्य ब्रामण देवता है। आपका जयजयकार हो।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें