क्या नगर निगम जोन 6 के कर्मचारी वाह क्षेत्रीय पार्षद कर रहे हैं किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार ।…

0

जहां आज उत्तर प्रदेश की योगी सरकार वृक्षारोपण दिवस के दिन अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने का संदेस देकर प्रदेश को…

सरकारी कागज़ो और फाइलों में स्वच्छ और स्वस्थ बनाने में अग्रसर दिखाई दे रही है
वही दूसरी तरफ सरकार के नुमाइंदे योगी सरकार की स्वच्छ और स्वस्थ प्रदेश के सपनो की धज्जिया उड़ाते नजर आ रहे है।…

आपको बतादे पूरा मामला प्रदेश की राजधानी लखनऊ का है
पुराने लखनऊ में नगर निगम ज़ोन 6 के सफाई कर्मियों ने अम्बर गंज वार्ड में आने वाले,
वज़ीर बाघ भुइयन देवी मंदिर के पास पांच दिन पहले बड़े नाले की दक्कन हटाकर सफाई की गई थी।
जिससे नाले से निकला कूड़ा रोड पर जमा हो गया था। लेकिन भला हो उन सफाई कर्मियों का जो शायद सफाई करने के बाद…

भूल गए की नाले से निकला कूड़ा यहाँ से उठा कर लेजाना है कूड़ा तो उठाना दूर नाले के दक्कन भी बंद करना भूल गए।…


रहगिरो का कहना है की नाले के खुले होने की वजह से कोई बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है ।
और कूड़े के ढेर की वजह से बड़ी गन्दगी का भी सामना करना पड़ रहा है।
और तो और राहगीरों का ये भी कहना है की यहाँ से इस एरिये के पर्साद रोज गुजरते है
लेकिन उनको ये कूड़े के ढेर और खुले हुवे नाले नहीं दिखाई देते है।
क्या ये कहा जाये नगर निगम अधिकारी कर रहे है किसी बड़ी दुर्खटना का इन्तिज़ार।…

पत्रकार इरफ़ान अशरफी
के कलम से…

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें