गैर जनपद से आये दरोगा ने स्थानिय संस्था की मदद से जीता जनता का दिल…

0

9 PM News Live / लखनऊ...

जहाँ पूरी दुनिया कोरोना जैसी भयानक महामारी से जूझ कर उससे बचने के उपाय ढूढ़ती नज़र आई और समय से वैक्सीन की खोज न हो पाने से लाखों लोगों के अपनी जान गंवानी पड़ी, वहीँ दुनिया भर के सभी देशों ने कोरोना जैसी भयानक महामारी से बचाव के लिए विकल्प के तौर पर लॉक डाउन का सहारा लेकर बहुत हद तक कोरोना पर विजय हासिल की है, इसी क्रम में भारत में भी लॉक डाउन लगाया गया, मगर कहीं न कहीं इन सब के बीच जनता को बड़ी भरी परेशानियों और मुसीबतों का सामना करना पड़ा, जिसमे खास तौर पर ग़रीब आदमी की आर्थिक स्थिति खराब कर कमर तोड़ दी है,मगर भला हो बड़े दिल वालों और अपने देशवासियों से प्रेम करने वाले लोगों और निजी संस्थाओं का जिन्होंने आगे बढ़ कर ग़रीबों की मदद के लिए हाथ बढ़ाये और खाना कपडा राशन जैसे ज़रुरत के सामान को बाँट कर मिसाल पेश की और ग़रीब का पेट भरने में बड़ा योगदान दिया। इस क्रम में जितना सरकार ने जनता की मदद की उससे कहीं ज़्यादा आम आदमी और समाज सेवी संस्थाओं ने जनता की मदद की है साथ ही जनता का दर्द समझते हुए पुलिस विभाग के कुछ दानवीरों के साथ ही अलग अलग सरकारी विभागों के कुछ लोगों और समाजसेवियों का भी बड़ा योगदान रहा है।

आपको बता दे की आज भी लोग कहीं न कहीं इस लॉकडाउन में भी लोगों की मदद के लिए सामने आ रहें हैं, इसी क्रम में आज लखनऊ कमिस्नरेट के थाना सआदतगंज अंतर्गत कटरा बीजं बेग चौकी इंचार्ज संतोष कुमार सोनकर एवं दीवान अर्शी ने रोटी कपड़ा बैंक संस्था के साथ मिकार क्षेत्रीय ग़रीब जनता को खानेपीने का सामन यानि राशन किट बाँट कर सराहनीय करए करते हुए ग़रीब जनता का दिल जीत।
और समाज में रह रहे उन लोगो को एक संदेस दिया जो आपदा में भी अवसर ढूंढते नजर आते है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें