सपा के विधायकों ने ट्रैक्टर रैली निकाल किसानों पर हो रहे अत्याचार एवं एमएसपी पर कानून न बनाए जाने पर जम कर हंगामा काटा और सरकार के खिलाफ की नारेबाजी…

0

9 PM News Live / लखनऊ…

समाजवादी पार्टी के विधायकों ने ट्रैक्टर रैली निकालकर किसानों पर हो रहे अत्याचार एवं एमएसपी पर कानून ना बनाए जाने पर जम कर हंगामा काटा और सरकार के खिलाफ की नारेबाजी…

राजधानी लखनऊ में आज विधानसभा सत्र के दौरान अभिभाषण शुरू होते ही समाजवादी पार्टी के विधायकों ने विधानसभा के अंदर वेल में जोरदार नारे बाज़ी और हंगामा शुरू कर दिय, साथ ही सरकार विरोधी पोस्टर भी दिखाए और सदन के बहार सड़क पर आकर समाजवादी पार्टी के विधायकों ने ट्रैक्टर रैली निकालकर किसानों पर हो रहे अत्याचार एवं एमएसपी पर कानून ना बनाए जाने पर जम कर हंगामा काटा और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और कहा कि हमारे देश के अन्नदाता यानि किसानों का मनोबल वर्तमान सरकार द्वारा गिराया जा रहा है और सरकार पर ये भी आरोप लगाया कि किसान इस सरकार में ठगा हुआ महसूस कर रहा है।

महंगाई और पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस के बढ़ते दामों पर नारेबाज़ी करते हुए कहा कि ये सरकार गरीबों की नहीं बल्कि अमीरों की सरकार है…

समाजवादी पार्टी ने जोरदार प्रदर्शन कर कहा कि महंगाई और पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस के बढ़ते दामों पर सरकार मौन दिखाई दे रही है, यह सरकार गरीबों की नहीं बल्कि अमीरों की सरकार है। समाजवादी पार्टी के विधायकों ने सरकार को प्रदेश में हो रहे बेटियों पर अत्याचार के खिलाफ भी आड़े हाथों लेते हुए आवाज बुलंद की और सरकार पर आरोप लगाया कि बेटियां इस सरकार में खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रही है। प्रतिदिन किसी न किसी बेटी की इज्जत लूटी जाती है मगर सरकार सिर्फ बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ के साथ नारी शक्ति के नारे दे रही है मगर कोई उचित और ठोस कदम उठाने में विफल नज़र आ रही है, वहीँ प्रदर्शनकारियों ने महंगी बिजली के खिलाफ भी सरकार को घेरा और नारेबाजी की।

 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें