देवर की शादी के दिन भाभी ने खेत मे लगे बबूल के पेड़ से फाँसी लगा कर की आत्माहत्य… 

0
9 PM News Live/ लखनऊ...
जसपुरा थाना क्षेत्र के खैरी मजरा गड़रिया में देवर की शादी के दिन सन्दिग्ध परिस्थितियों में भाभी की लाश मिली बबुल के पेड़ में लटकते हुए।…
सोनी पत्नी रविकरन निषाद उम्र 25 साल का शव शुक्रवार की दोपहर को घर से लगभग 1 किलोमीटर दूर खेत मे लगे बबूल के पेड़ में लटकता हुआ मिला सूचना मिलने पर पहुँचे जसपुरा थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह तथा उनके सहयोगियों ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मृतका की माँ मुन्नी देवी पत्नी स्वर्गीय झंडू निषाद निवासी धुँधपुर थाना सुमेरपुर जिला हमीरपुर ने थाना में तहरीर देकर बताया कि सोनी की शादी 5 साल पहले हुई थी जिससे एक 4 साल की लड़की हैं,एक लड़का था जो 6 माह पहले खत्म हो गया था। मुन्नी देवी ने आरोप लगया की शादी के एक साल बाद से एक लाख रुपए तथा एक तोला सोने की जंजीर की मांग को लेकर पति व अन्य ससुराल वाले मारते पीटते थे। जिसकी शिकायत उसने कई बार बताया लेकिन हर बार दामाद के साथ समझा बुझा कर भेज देते थे।…
मायके वालों ने लगया दहेज न देने पर मार कर फाँसी में लटकाने का आरोप।…
लेकिन कुछ दिन बाद फिर से वही रवाया हो जाता था।पिछले 2 माह पहले भी मार पीट होने की वजह से मृतका अपने मायके चली गई थी। एक जून को दामाद घर में छोटे भाई अनिल की शादी की बात कहकर ले कर गया था। लेकिन 3 जून को रात्रि 11 बजे दामाद ने घर आ कर बताया कि उसकी बेटी घर से कही चली गई है। मृतका के छोटे भाई रामु व उसकी माँ मुन्नी खोजते खोजते गांव के बाहर खेत मे भीड़ देखकर देखा तो सोनी की शव पेड़ में उसकी ही साड़ी से लटकता हुआ देखा मृतका की माँ मुन्नी देवी ने बताया जब वे लोग पेड़ के पास पहुँचे तो सोनी के पैर जमीन से छू रहे थे इससे यह प्रतीत होता हैं कि पति व अन्य ससुराल वालो ने मार कर उसकी ही साड़ी को फाड़कर उसी से फन्दा बनाकर पेड़ में लटका दिया है मुन्नी देवी की तहरीर पर पति रविकरन पुत्र कुँवरा,देवर गोरे पुत्र कुँवरा,सास रामदेइया पत्नी कुँवरा तथा देवरानी सरोजा पत्नी गोरे के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया है।…
जसपुरा थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला लगता है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक स्थिति पता चलेगी।…

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें