कोरोना संक्रमण के इस विषम समय में पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल द्वारा एक अत्यन्त सराहनीय तथा अनुकरणीय पहल…

0

9 PM News Live / लखनऊ…

कोरोना संक्रमण के इस विषम समय में पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल द्वारा एक अत्यन्त सराहनीय तथा अनुकरणीय पहल…

लखनऊ 19 मई 2021। कोरोना संक्रमण के इस विषम समय में पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल की मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री के मार्ग दर्शन में तथा वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक डा0 हरीश रैड़तोलिया के नेतृत्व में परिचालन विभाग द्वारा एक अत्यन्त सराहनीय तथा अनुकरणीय पहल की गयी है। जिसके अन्तर्गत परिचालन विभाग में कार्यरत कर्मचारियों की आकस्मिक मृत्यु होने पर कर्मचारियों के परिवारों को अधिकारियों, स्टेशन मास्टर, गार्ड, प्वाइण्टमैन, गेटमैन, आॅफिस एवं कन्ट्रोल स्टाफ आदि कर्मचारियों के द्वारा स्वैच्छिक सहयोग राशि से आर्थिक मदद की जाती है। यह पहल वर्ष 2020 से प्रारम्भ की गयी थी। जिसमें गत वर्ष आकस्मिक मृत्यु को प्राप्त हुए कर्मचारियों के परिवार को बारह लाख पचास हजार रूपये की आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान किया गया था।
जिसके अन्तर्गत मण्डल के वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक डा0 हरीश रैड़तोलिया ने स्वर्गीय आलोक शर्मा/कार्याधि/परिचालन एवं स्व. दिव्यांशु/कांटावाला/ब्लाॅक हट-ए (ऐशबाग) के परिवार को तथा क्षेत्रीय प्रबन्धक, गोण्डा श्री मनीष कुमार द्वारा स्वर्गीय हीरेन्द्र मणि पान्डेय/गेटमैन/मोतीगंज एवं स्व. दिनेश कुमार/गेटमैन/सुभागपुर के परिवार को तथा स्टेशन प्रबन्धक, गोरखपुर श्री मुकेश कुमार सिंह द्वारा स्वर्गीय विनोद कुमार, काॅटावाला, गोरखपुर एवं स्वर्गीय अशोक कुमार सिंह, काॅटावाला, चिलवरिया के परिवार कोे आर्थिक सहायता प्रदान की गयी। जिसके अन्तर्गत प्रत्येक दिवंगत रेल कर्मी के परिवार को रू0 58,000/-(अट्ठावन हजार रूपये) की राशि प्रदान की गयी। अभी तक वर्ष 2021 में परिचालन विभाग के सहयोग से दिवंगत कर्मी के परिवारों को रू.4,60,000/-(चार लाख साठ हजार रूपये) की आर्थिक सहायता प्रदान की जा चुकी है।

खबर जन संपर्क अधिकारी, पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल द्वारा दी गई प्रेस रिलीज़ के आधार पर…

 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें