9 PM News Live / लखनऊ…
ग्रामीण क्षेत्रों मे कोरोना रोग के प्रसार नियंत्रण के लिए जिला अस्पतालों/ पीएचसी/ सीएचसी के लिए चिकित्सा अधिकारीयों को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से निर्देश जारी…
लखनऊ। उत्तर प्रदेश कि योगी सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों मे कोरोना रोग के प्रसार नियंत्रण के लिए जिला अस्पतालों/ पीएचसी/ सीएचसी के लिए सभी जिलों के चिकित्सा अधिकारीयों को निर्देश जारी किये हैं। यूपी सरकार में अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार ने निर्देश जारी करते हुए सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर चिकित्सकों, पैरा मेडिकल स्टाफ की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं साथ ही सभी पीएचसी/ सीएचसी को स्वास्थ्य उपकरणों को चालू हालत मे लाने और सही इस्तेमाल के भी निर्देश देते हुए ये भी अंकित किया है कि पीएचसी के ओपीडी को बंद करने के कोई निर्देश नहीं हैं, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ इसे सुचारू रूप से चलाएं। आदेश में आगे ये भी कहा गया है कि ब्लैक फंगस जैसी खतरनाक बीमारी से बचाव के लिए सभी जिला अस्पतालों में रोजाना 10 से 12 बजे तक नेत्र विशेषज्ञ, ई.इन.टी की ओपीडी कोविड प्रोटोकॉल के तहत शुरू कि जाये। सभी जिलों के ICCC में डॉक्टर्स की ड्यूटी आवश्यकता अनुसार ही लगाई जाए, इनकी ड्यूटी पीएचसी, सीएचसी में उपलब्धता के लिए उपयोग होनी चाहिए।