बहराइच में सैकड़ो लोगो ने थामा AIMIM का दामन…

0
9 PM News Live / लखनऊ…
बहराइच आल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद नकीबे मिल्लत जनाब अल्हाज बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी व प्रदेश अध्यक्ष जनाब हाजी शौकत अली साहब के मिशन को आगे बढ़ाते हुए देवीपाटन मंडल प्रभारी अल्ताफ अहमद मेकरानी के आदेश अनुसार  लगातार सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है और लोग पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं और पार्टी की यूथ तथा महिला विंग का विस्तार किया जा रहा है
आज उत्तर प्रदेश पूर्वांचल कैम्प कार्यालय में पार्टी के वरिष्ठ सदस्य मौलाना सिराज अहमद मदनी के तत्वावधान में सदस्यता अभियान चलाया गया जिसमें मटेरा विधानसभा क्षेत्र के समीर पुत्र मोहम्मद यूनुस, मोहम्मद अफरोज मोहल्ला बशीरगंज, सय्यद मोहम्मद आमिर पुत्र सय्यद मोहम्मद फाकिर मोहल्ला काजीपुरा दक्षिणी, सय्यद मोहम्मद जोहरान पुत्र मुफ्ती सय्यद मोहम्मद आरिफ ब्राह्मणी पुरा , मोहम्मद फुरकान अंसारी पुत्र मोहम्मद इब्राहीम अब्दुल्ला नाजिर पुरा पूरबी को सदस्यता प्रदान की गई।तथा आल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन यूथ विंग बहराइच के जिलाध्यक्ष रियाज़ अहमद एडवोकेट की ओर से मोहम्मद असलम एडवोकेट को यूथ विंग का जिला सचिव तथा सय्यद मोहम्मद आमिर को यूथ विंग का नगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया इसी तरह आल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन बहराइच महिला विंग की जिलाध्यक्ष नसरीन बानो ने महिला विंग को मजबूत करने हेतु तरन्नुम बहरा को जिला महा सचिव, आयशा बेगम को जिला सचिव तथा सलमा को कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया इस अवसर पर प्रदेश संयुक्त सचिव व देवी पाटन मंडल प्रभारी अल्ताफ अहमद मेकरानी,मंडल महा सचिव मकीन अहमद मेकरानी,यूथ जिलाध्यक्ष रियाज़ अहमद एडवोकेट, जिला सोशल मीडिया प्रभारी कामरान पठान, पूर्व प्रत्याशी नगरपालिका अकरम सईद, मौलाना सालिम नूरी,नूर मोहम्मद खान ग्राम पंचायत राजापुर पुरैना ज़िला श्रावस्ती आदि लोग उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें