लूलू ग्रुप के युसुफ अली ने कोरोना काल में जनता की मदद के लिए मुख्यमंत्री को दिया करोड़ों रूपये का चेक…

0

9 PM News Live / लखनऊ…

लूलू ग्रुप के अध्यक्ष युसुफ अली ने कोरोना काल में जनता की मदद के लिए मुख्यमंत्री योगी को दिया 5 करोड़ का चेक…

लखनऊ । आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को यहां उनके सरकारी आवास पर लूलू ग्रुप के अध्यक्ष युसुफ अली एम0ए0 की ओर से कोविड केयर कार्यों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 05 करोड़ रुपये का चेक सौंपा गया। लूलू ग्रुप, उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय निदेशक जय कुमार तथा लखनऊ महाप्रबन्धक लीजो जोज द्वारा यह चेक मुख्यमंत्री को प्रदान किया गया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस आपदा से निपटने के लिए प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने के साथ-साथ जरूरतमन्दों को हर सम्भव राहत एवं मदद उपलब्ध करा रही है। कोरोना के खिलाफ प्रदेश की लड़ाई में संस्था द्वारा प्रदान किया गया यह सहयोग सराहनीय है। उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गाें की सक्रिय भागीदारी से कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने में महत्वपूर्ण मदद मिल रही है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें