9pm news live ( लखनऊ )
किसान फिर पहुंचे भारी संख्या मैं धरना स्थल
किसानों का जोश कहीं से कम होता नजर नहीं आ रहा है जिस तरह से सरकार अपने कड़े रुख पर अड़ी हुई है उसी तरह किसान भी हार मानने को तैयार नहीं हजारों की संख्या में महिला वाह बुजुर्ग किसान फिर पहुंचे धरना स्थल पर किसानों का साफ कहना है सरकार हमारी बात नहीं मानती है तो हम महीनों क्या सालों यहां बैठे रहेंगे …
किसान यूनियन द्वारा चलाया जा रहा राजधानी लखनऊ में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन को पुलिस प्रशासन ने सभी प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर भेजा इको गार्डन किसान नेताओं का कहना है वह गणतंत्र दिवस के मौके पर शांतिपूर्ण तिरंगा यात्रा निकाल कर बाज नगर स्थित शहीद स्मारक पे झंडा रोहन करने जा रहे थे लेकिन पुलिस प्रशासन ने उन्हें झंडा रोहण करने से रोका उन पर पुलिस बल प्रयोग कर लाठियां भांजी उन्हें बद्दी बद्दी गालियां बकी और सभी प्रदर्शनकारियों को जबरन गाड़ी में भर कर भेजा इको गार्डन…