सत्ता व विपक्ष से नाखुश जनता बड़े बदलाव के लिए तैयार, रणनीति को जमीन पर उतारकर क्षेत्र में भाजपा की सियासी हार तय करें प्रभारी व सह प्रभारी – हनीफ़।

0
 9PM News Live /लखनऊ… 
लखनऊ, 22 अगस्त 2021, एक राजनीतिक दल के द्वारा टिकट वितरण में लगातार 15 वर्षों तक टिकट की अनदेखी व राजनीतिक धोखे का शिकार होने के बाद जनता के विश्वास को अपनी ताकत बना कर आगामी विधानसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज ऐशबाग स्थित कार्यालय पर तहरीक फिक्र ए मिल्लत फाउंडेशन उ0 प्र0 के महासचिव/प्रत्याशी मो0 हनीफ खान की उपस्थिति में पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के सभी पोलिंग स्टेशनों पर चयनित प्रभारियों व सह प्रभारियों का सम्मेलन संपन्न हुआ, सम्मेलन में श्री खान को तलवार, पगड़ी, फूलों का गुलदस्ता व चित्र भेंट कर भव्य स्वागत किया गया, कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथियों को भी माला पहनाकर सम्मानित किया गया, इस अवसर पर श्री खान ने कहा कि सोशल मीडिया पर सार्थक प्रयास के साथ-साथ जमीन पर सक्रियता के साथ वोटरों से सीधा संवाद कर चुनाव लड़ाना व जिताना ही प्रभारियों व सह प्रभारियों का मुख्य उद्देश्य होगा।
श्री खान ने कहा कि पंचायत चुनाव में 947 निर्दलीय उम्मीदवारों को चुनाव जिता कर जनता ने दलों के प्रति अपना अविश्वास जता दिया है, इसी को ध्यान में रखकर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में स्थित 78 पोलिंग स्टेशनों के 234 मोहल्लों में सभी वर्गों के प्रभावशाली लोगों को ध्यान में रखते हुए प्रति मोहल्ला एक प्रभारी, एक सह प्रभारी सहित कुल 2574 सदस्य चयनित किए गए हैं, वहीं आपदा के बीच आर्थिक तंगी बेरोजगारी और भुखमरी से राहत की तलाश में भटकती जनता से सत्ता द्वारा हाउस टैक्स, बिजली का बिल, व बंद पड़े स्कूलों की फीस तक वसूले जाने व विपक्ष का खामोशी से इन मुद्दों पर सरकार के मौन समर्थन के चलते सत्ता और विपक्ष दोनों ही कठघरे में हैं, मोहल्ले वार बैठकों में हुई चर्चा से यह साफ है कि पेट्रोल और गैस के बढ़ते दामों से त्रस्त जनता इस विधानसभा में बड़े बदलाव का मन बना चुकी है, यदि आप मेरा संदेश जनता तक पहुंचाने में सफल हुए तो कामयाबी निश्चित है, सभी सदस्य पहले खुद वोट करें उसके बाद अपने परिवार व अपने से जुड़े सभी लोगों का गंभीरता के साथ मतदान कराएं, उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों की उपेक्षा की शिकार प्रदेश की 24 करोड़ जनता नए नेतृत्व व नए विकल्प की तलाश में है, यदि क्षेत्र की जनता चुनाव में जीत दिलाकर मुझे क्षेत्र में नेतृत्व देती है तो 2022 के बाद मैं उन्हें नए विकल्प के साथ प्रदेश में बड़ा नेतृत्व दूंगा, श्री खान ने कहा कि यदि सभी 2574 सदस्य राजनीतिक एजेंटों से मेरे चुनाव को बचा कर तैयार की गई रणनीत को जमीन पर उतारने में सफल हो गए तो मेरी जीत के साथ इस सीट पर भाजपा की बड़ी सियासी हार तय है।
सम्मेलन को मुख्य रूप से अनिल उपाध्याय “अन्ना”, हसीन अहमद खां, रश्मि गुप्ता, शायर रफत शायदा सिद्दीकी, सुजाता सिंह, अब्दुल हफीज, अब्दुल अजीज, आदि ने संबोधित किया, चांद फ़राज़ कादरी, व फैसल जौनपुरी ने अपने कलाम पेश किए व मिमिक्री आर्टिस्ट राजेश कुमार ने अपनी कला से उपस्थित लोगों का मनोरंजन किया, सम्मेलन का संचालन संस्था के प्रदेश उपाध्यक्ष/प्रवक्ता कारी जफीर आलम ने किया, कार्यक्रम के अंत में श्री खान ने समस्त प्रदेशवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें