बारातियों से भरी मारुती वैन और अनियंत्रित पिकअप की आमने सामने की जोरदार भिड़ंत में तीन की मौत,पांच गंभीर रूप से घायल…

0

9 PM News Live / लखनऊ…

सीएम योगी ने जताया चित्रकूट सड़क हादसे पर दुःख जताते हुए हुए वरिष्ठ अधिकारीयों को मौके पर पहुँच कर हर संभव सहायता करने के दिए निर्देश…

चित्रकूट। झाँसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग में एक बार फिर तेज रफ़्तार का कहर देखने को मिला है। चित्रकूट जिले के भरतकूप थाना क्षेत्र के सुदिनपुर गांव के समीप कालिंजर से लौट रही बारातियों से भरी मारुती वैन और विपरीत दिशा से आ रही पिकअप लोडर के बीच हुई आमने सामने की भिड़ंत में तीन लोगो की मौके पर मौत हो गई। जबकि पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय पुलिस द्वारा घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। वहीँ चित्रकूट में हुई सड़क दुर्घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त करते हुए जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को मौक़े पर पहुंच पीड़ितों की यथासंभव सहायता करने के दिए निर्देश और घायलों को बेहतर चिकित्सा दिलाने के निर्देश दिए है।

भरतकूप थाना क्षेत्र के सुदिनपुर मोड़ के पास हुआ भीषण सड़क हादसा…

सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक चित्रकूट जिले के पहाड़ी थाना क्षेत्र के अरछा बरेठी गांव से बारात बाँदा जिले के कालिंजर थाना क्षेत्र के लामा गांव गई थी। शनिवार को बारात वापसी के दौरान चित्रकूट जिले के भरतकूप थाना क्षेत्र के सुदिनपुर मोड़ के पास कर्वी से बाँदा की ओर जा रहे एक अनियंत्रित पिकअप लोडर ने बारातियो से भरी मारुती वैन में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ओमनी में सवार तीन बारातियों अनुपम (12) पुत्र राजकरण, राजकरण (40) पुत्र गुंडा तथा राम लखन (55) पुत्र रामेश्वर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आयुष्मान (10 ) पुत्र राजकरण, कालू (30) पुत्र शिवचरण ,अरविंद (23 ) पुत्र शिवचरण , मेघा (14) पुत्री राजकरण निवासीगण ग्राम अरछा बरेठी, सुधीर (33) पुत्र शिव शंकर निवासी बबेरू गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना मिलने पर भरतकूप थाना प्रभारी एसएसआई कृपा नंदन शर्मा और एसआई गणेश गुप्ता ने पंचनामा भरकर तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया है।
बता दें जहां चित्रकूट जिले के पहाड़ी थाना क्षेत्र के अरछा बरेठी गांव के लोधी परिवार में खुशी का माहौल था। इस घटना से ख़ुशी का पूरा माहौल मातम में बदल गया। गांव में शोक की लहर छा गई है। क्षेत्राधिकारी शीतला प्रसाद पांडे ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि दुर्घटना को अंजाम देने वाली पिकअप लोडर को पकड़ लिया गया है, आगे कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें