9 PM News Live / लखनऊ…
शादी के मात्रा पांच दिन बाद ही नव विवाहिता ने ससुराल में खुद को जिन्दा जलाकर की आत्महत्या…
बाँदा। उत्तर प्रदेश के बाँदा ज़िले के कमासिन थाना क्षेत्र के किटहाई गांव में रहने वाले राजेंद्र की बीती 26 मई को शादी हुई थी। मंगलवार की रात को राजेंद्र और उसकी पत्नी पुष्पा (20) कमरे में सो रहे थे मगर आधी रात को पुष्पा कमरे से बाहर निकली और पति राजेंद्र के कमरे के दरवाजे की कुंडी लगा दी। इसके बाद उसने खुद पर केरोसिन तेल डालकर आग लगा ली। २० वर्षीय पुष्पा धू-धूकर जल उठी। भड़की आग की लपटों ने मकान को भी चपेट में ले लिया। मकान भी धू-धूकर जल उठा। पड़ोसियों ने आग देखी तो मोहल्ले में शोर मच गया। पुष्पा के ससुरालीजन और ग्रामीणों ने आग बुझाने का भरसक प्रयास किया। सबमर्सिबल के जरिए आग बुझाई गई। लेकिन जब तक आग बुझती तब तक सब कुछ जलकर ख़ाक हो चुका था। आग में पुष्पा जलकर मर चुकी थी। इसके साथ ही शादी का पूरा सामान भी राख के ढेर में बदल गया। रीवां की रहने वाली २० वर्षीय पुष्पा की तीन-चार दिन में ही आनी थी चौथी, मगर घर वालों में पसरा मातम का माहौल। राजेंद्र के भतीजे राजाबाबू ने बताया कि पुष्पा की तबीयत खराब थी। इसकी वजह से उसने आग लगाकर आत्महत्या कर ली।
रीवां की रहने वाली पुष्पा की तीन-चार दिन के अंदर ही उसकी चौथी आनी थी मगर उसकी मौत से परिवार में पसरा मातम…
बताते चलें कि पुष्पा रीवां की रहने वाली थी और सिर्फ तीन-चार दिन के अंदर ही उसकी चौथी आनी थी। शादी वाले घर में खुशियों का माहौल था। ससुराल पक्ष के लोग शादी के बाद की कुछ रस्मों को पूरा करने की तैयारी कर रहे थे। लेकिन अचानक हुई इस घटना से परिवार में मातम का माहौल है। न खाने को अनाज बचा न कपड़े: पुष्पा ने खुद को आग के हवाले किया तो भड़की आग ने पूरे मकान को अपनी आगोश में ले लिया। जबरदस्त आग देखकर जो जिस हालत में था, उसी हालत में घर से बाहर निकल भागा। आग लगने के कारण न सिर्फ मकान जलकर राख हो गया बल्कि अनाज के साथ ही कपड़े भी जल गए हैं। आलम यह है कि बदन में जितने कपड़े ससुरालीजनों के पास हैं, उतने ही कपड़े शेष बचे हैं, बाकी सब कुछ जलकर राख के ढेर में बदल गया।