9 PM News Live / लखनऊ…
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पुराने इलाके में मौजूद हुसैनाबाद इंटर कॉलेज में गोशा ए फ़ारिग़ के उद्घाटन व पद्मभूषण स्वर्गीय डॉक्टर कल्बे सादिक साहब के व्यक्तित्व पर आधारित हकीमूल उम्मत पत्रिका का भी विमोचन किया गया।
इस संबंध में हुसैनाबाद इंटर कॉलेज के उर्दू विभाग द्वारा आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में स्वर्गीय मौलाना कल्बे सादिक के पुत्र सिब्तेन नूरी, अल्लामा हमीदुल हसन, लखनऊ के इमामे जुमा मौलाना कल्बे जव्वाद व लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया के साथ कई सम्मानित हस्तियां मौजूद रही। कार्यक्रम गोशा ए फ़ारिग़ के उद्घाटन के साथ ही पद्मभूषण स्वर्गीय डॉक्टर कल्बे सादिक के जीवन पर चर्चा करते हुए सम्मानित हस्तियों ने कहा कि उन्होंने शिक्षा को हमेशा महत्व देते हुए देश को और कौम को मजबूत बनाने का काम किया और न जाने कितने शिक्षा संस्थानों और मेडिकल कॉलेजों की नींव रखी जिससे आज क़ौम के साथ ही देश के बच्चों को शिक्षा और अनुशासन सीखने को मिलता है जिससे नौजवान पीढ़ी देश की शासनिक व प्रशासनिक सेवाओं में सहयोग प्रदान कर सकते हैं।
इस कार्यक्रम को हुसैनाबाद इंटर कॉलेज के गोशा ए उर्दू के डॉक्टर मिर्ज़ा शफीक हुसैन शफ़क़ द्वारा आयोजित किया गया जिसमें उन्होंने कई मंत्रीगण, धार्मिक सद्भावना के प्रतीक विभिन्न धर्मों के धर्मगुरु, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष, शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारी एवं हिंदी उर्दू के बुद्धिजीवियों को आमंत्रित किया।