अखिलेश के जन्म दिन पर समाजवादियों ने मांगी उनकी लम्बी उम्र की दुवाए…

0
9 PM News Live / लखनऊ…
आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी को उनके 48वे जन्मदिन पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाए।
आपके जन्मदिन पर ढेरो दुआए आपके लिये की जा रही हैं की आप उम्रदराज़ रहे और यही तमन्ना/दुआएं/कर्मठता और लगन के साथ हम लोग मैदान में हैं कि अगले साल हर प्रदेशवासी की अपनी सरकार एवं आपके मुख्यमंत्री रहते हुए हम सभी प्रदेशवासी आपका जन्मदिन मनाए।
22 में बाइसिकल का आना तय है क्योँकि आपने जिस तरह से पक्के समाजवादियों को संगठन मे जगह दी है वो दिन रात एक करके मैदान में डटे हुए है । उदहारण के तौर पर हम *समाजवादी अधिवक्ता सभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रदीप कुमार जी* की अगर बात करे तो हमारे प्रदेश अध्यक्ष जी 18-18 घंटे पार्टी के उत्थान के लिए ही अपने आपको समर्पित कर रक्खा है और वैसे ही अपनी टीम को साथ ले कर चलते हैं।
आज सपा सरकार द्वारा किये गए विकास कार्यों को लोग याद करते हैं चाहे *मेट्रो सेवा हो, सड़को का विस्तारीकरण हो,  समाजवादी पेंशन योजना, लोहिया ग्रामीण बस सेवा, विश्वस्तरी जनेश्वर मिश्रा पार्क, सुल्तानपुर रोड पर आई टी हब, इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, साईकल ट्रैक, शिक्षामित्रों की बहाली, 1090 महिला हेल्पलाइन सेवा, लोहिया ग्रामीण आवास, निशुल्क लैपटॉप वितरण, संशोधित कन्या विद्याधन, 102 नेशनल एम्बुलेंस सर्विस, विकलांग किसान और वृद्धव्यवस्था पेंशन योजना हो* या और बहुत सारी योजनाएं हो, हर एक प्रदेशवासी सपा सरकार के विकास कार्यो को याद करके गर्व महसूस करता है और बहुत अफसोस कर रहा है कि पिछले चुनाव में उनका वोट गलत जगह पड़ गया था। पर अब ये गलती नही दोहराई जाएगी।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें