पीड़िता न्याय की लगाती रही गुहार, मगर हल्का इंचार्ज लापरवाही करते हुए नहीं कर रहे हैं कोई कार्यवाही…

0

9 PM News Live / लखनऊ…

पीड़िता न्याय की लगाती रही गुहार, मगर हल्का इंचार्ज लापरवाही करते हुए नहीं कर रहे हैं कोई कार्यवाही…

उन्नाव । कोतवाली हसनगंज के हल्का नम्बर 04 के ग्राम पिलखना रसीदपूर में 16 दिसम्बर की रात को गुड्डी देवी के घर गाँव के ही चोरों ने दरवाज़े का ताला तोड़ नगदी व ज़ेवर पार कर दिए थे, गुड्डी देवी द्वारा हसनगंज कोतवाली में जाकर नामज़द तहरीर देकर कार्यवाही करने की माँग की गई थी लेकिन हल्का इंचार्ज लोकनाथ गुप्ता के द्वारा पता नहीं क्यू अभी तक नहीं पकड़ा जा रहा चोरों को। पीढ़िता का कहना है कि पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। अब सवाल ये उठता है कि पुलिस कार्यवाही क्यूँ नहीं कर रही है, क्या पुलिस पर किसी नेता का दबाव है या पैसे की लालच। जबकि पीढ़िता कोतवाली के चक्कर लगा लगा कर थक गयी है और जिनका नाम तहरीर में है वो लोग खुलेआम घूूूम रहे हैं साथ ही पीड़िता पर उनका नाम हटाने का दबाव बना रहे । अभी देखना है कि क्या कोई कार्यवाही होती है या फिर दी गयी तहरीर को रद्दी में डाल कर बेफिक्र हो जाती है।

उन्नाव से संवाददाता दिलनवाज खान की रिपोर्ट…

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें