9PM News Live / लखनऊ …
2021 कुल्हिन्द जमीतुल अवाम के बैनर तले चमनगंज थाना अंतर्गत गरीब नवाज हाल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई जिसमें काज़ी ए शहर सुन्नी साकिब अदीब मिस्बाही के नेतृत्व में मोहर्रम मनाये जाने तथा द्वारा जारी की गई मोहर्रम गाइड लाइन में इस्तिमाल की गई अभद्र भाषा के विरोध में एक सभा का आयोजन किया गया सुन्नी शहर काज़ी साकिब अदीब मिस्बाही ने सर्कुलर में इस्तिमाल की गई भाषा आपत्तिजनक है व अभद्र भाषा निंदनीय है मुसलमानों के भावनाओ के साथ खिलवाड़ है जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश नही किया जाएगा। शिया शहर काज़ी मौलाना हामिद हुसैन ने कहा इतने आला पद पर बैठे अधिकारी की ऐसी सोच और भाषा हैरान कर देने वाली है जो कि एक जाहिलाना तौर पर लिखा गया जिसमें झूठ इलजमो का पुलिंदा है मुसलमानों की इस महीने की अकीदत किसी से छुपी नही है पूरी दुनिया इस महीने को शहादते हज़रते इमाम हुसैन के तौर पर गम के रूप में अमन से मनाया जाता है इसे अशांति , अपराधियो तत्वों से जोड़कर दर्शना सिर्फ मुसलमानों को नही इस्लाम को भी खुली तौहीन है।
दोनों शहर काजी शिया व सुन्नी ने एक सूत्री बयान में कहा यदि भाषा को नही बदला जाता जिसने करोड़ो मुसलमानों को चोट पहुचाई है तोह हम अगला कदम उठाने को मजबूर हो जाएंगे कार्यक्रम में मुख्य रूप से नायाब शहर काज़ी करि सगीर आलम हबीबी महामंत्री महबूब आलम खान मुफ़्ती शहर हनीफ बरकाती कारी अब्दुल माबूद मौलाना हाफ़िज़ मौलाना सईद हुसैन,अख़लाक़ अहमद डेविड व कफील कुरैशी मौजूद रहे…