9 PM News Live / लखनऊ
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निम्नवत दिशा निर्देश दिए गए…
लखनऊ – 18 फरवरी 2025। आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्री विशाख जी0 द्वारा मा0 मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पोर्टल से प्राप्त जिला अनुश्रवण पुस्तिका में संचालित फ्लैगशिप विकास कार्यक्रमों की प्रगति की मासिक समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निम्नवत दिशा निर्देश दिए गए :-
1. बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि समस्त विभागीय अधिकारी अपनी योजनाओं की सतत् समीक्षा करें जिससे उनकी प्रगति किसी भी माह खराब न हो।
2. जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि ग्राम पंचायत में तैनात समस्त पंचायत सहायकों की उपस्थिति प्रातः 10 बजे सुनिश्चित करें। उनके मध्य फैमिली आई-डी कार्ड तथा किसान रजिस्ट्रेशन का कार्य करने के लिये साप्ताहिक लक्ष्य निर्धारित कर प्रगति बढ़ाने के निर्देश जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देश दिये गये।
3. समीक्षा में पाया गया कि अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा सम्यक समीक्षा न करने के कारण पूर्व दशम छात्रवृत्ति में खराब ग्रेडिंग प्राप्त हुई जिसके कारण उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये।
4. बैठक में समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये गये कि मा० मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 24.02.2025 को विकास खंड स्तर पर सामूहिक विवाह आयोजित करने हेतु खण्ड विकास अधिकारियों के साथ समन्वय कर तैयारी करें जिससे लक्ष्य के अनुरुप प्रगति प्राप्त हो सके।
5. बैठक में फैमिली आई-डी कार्ड बनाये जाने हेतु उप निदेशक कृषि, समाज कल्याण अधिकारी, प्रोबेशन अधिकारी तथा जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी को उन्हें उपलब्ध करायी ग्राम पंचायतवार सूची के अनुसार त्वरित और प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त मुख्य विकास अधिकारी से अपेक्षा की गई कि इस हेतु सभी खण्ड विकास अधिकारियों/ जिला पूर्ति अधिकारी एवं कृषि विभाग/समाज कल्याण विभाग/दिव्यांग कल्याण विभाग के साथ अगले 2-3 दिवसों में समीक्षा कर पंचायत सहायकों/सचिवों के माध्यम से अधिक से अधिक फॉर्मेट आईडी बनाना सुनिश्चित करे।
6. बैठक में अर्थ एवं संख्याधिकारी को निर्देश दिये गये कि अपर सां० अधिकारियों के मध्य विधिक तरीके से विभाग आवंटित कर विभागवार प्रगति समीक्षा करायें जिससे उनके द्वारा संबंधित विभगीय अधिकारियों से व्यक्तिगत समन्वय कर प्रगति बढ़ायी जा सके।
7. बैठक में अधि० अभि० जल निगम ग्रामीण को निर्देशित किया गया कि जल जीवन मिशन अंतर्गत जिन परियोजनाओं में कार्य पूर्ण हो गया है उनसे संबंधित रोड कटिंग को पूर्व स्थिति में अविलम्ब लायें।
8. बैठक में समस्त प्रकार की छात्रवृत्ति की दैनिक समीक्षा करने के निर्देश संबंधित समाज कल्याण अधिकारी / पिछड़ावर्ग कल्याण अधिकारी/अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये गये।
9. बैठक में अनु० जनजाति छात्रों की छात्रवृत्ति की समीक्षा में जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) के अनुपस्थित रहने पर वेतन बाधित और योजना की प्रगति अच्छी न होने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये।
10. जिन जलापूर्ति योजनाओं का कार्य फरवरी में पूर्ण होना समेकित है, जिला स्तरीय अधिकारियों के माध्यम से उनके स्थलीय निरीक्षण/सत्यापन कराने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिए गए।
उक्त के बाद जनपद स्तर पर सी०डी० रेशियो बढाये जाने के सम्बन्ध में विभिन्न बैंकों के जोनल हेड / उप महाप्रबन्धकों के साथ बैठक की गयी।
जनपद में बैंक ऋण वितरण के अन्तर्गत जिन बैंकों का सी०डी० रेशियो शासन द्वारा निर्धारित मानकों से कम है, उसके सम्बन्ध में जिलाधिकारी श्री विशाख जी0 द्वारा जोनल हेड/उप महाप्रबन्धकों से आगामी 45 दिनों के अन्तर्गत (वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक) बढ़ाने हेतु प्रयास किये जाने के सम्बन्ध में विभिन्न कार्य योजना की माँग की गयी। इस सम्बन्ध में सम्बन्धित बैंकों द्वारा प्रस्तुत कार्य योजना के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा बैंकों के उप महा प्रबन्धकों / जोनल हेड के साथ बैठक की गयी। बैठक में निर्देशित किया गया कि विभिन्न शासकीय योजनाओं एवं रोजगार सृजन के सम्बन्ध में लाभार्थियों के स्तर पर किये गये आवेदनों को प्राथमिकता के आधार निस्तारित किया जाये। जिन मामलों में ऋण स्वीकृत हो चुके हैं, परन्तु डिस्बर्श (ऋण धनराशि वितरण) नहीं किया गया है, उसे शीघ्रातिशीर्ध लाभार्थियों के खातों में स्थानान्तरित किया जाये। प्रत्येक बैंक जिनके सी०डी० रेशियो में अपेक्षानुसार कमी है, को वित्तीय वर्ष समाप्त होने के पूर्व लम्बित ऋण एवं शासकीय योजनाओं के लाभार्थियों के सम्बन्ध में निर्णय लिये जाने एवं ऋण वितरण की कार्यवाही किये जाने की अपेक्षा की गयी।
उक्त बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, पी डी ग्राम्य विकास सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।