लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने किया बड़े बाइक चोर गिरहो को गिरफ्तार भरी संख्या में गाड़ियां बरामद…

0

9 PM News Live / लखनऊ…

लखनऊ कमिश्नर डी के ठाकुर के दिशा निर्देश पे काम कर रही ठाकुर गंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता।
ठाकुर गंज थाना प्रभारी सुनील कुमार दुबे की टीम ने बड़ी कारवाही क़तरे हुवे बड़े बाइक चोर गिरोह को गिरफ्तार करते हुवे भेजा सलाखों के पीछे।
बाइक चोर गिरहो के पास से कमिश्नरेट पुलिस ने दस गाड़िया बरामत की है बताया जा रहा है बाइक चोर गिरहो काफी दिनों से सक्रिय था।
यह गिरहो गाड़िया चुराकर उन्हें दूर झाड़ियों में छुपा देते थे ये लोग चोरी की हुई गाड़ियों से उनके पॉट्स निकल कर बेचने का किया करते थे काम ।

पुलिस ने तीन अभियुक्तो को गितफ़्तार किया है जिनके पास से दस गाड़िया बरामत हुई है।
आदित्य सिंह पुत्र अनिल सिंह निवासी इलाही नगर थाना संडीला जिला हरदोई , इरफ़ान पुत्र स्व0 फारुख अहमद निवासी काजी गढ़ी क़स्बा थाना काकोरी , निर्भय पुत्र राजकुमार निवासी पोस्ट राम सहाये थाना मसौली जिला बाराबंकी के बताये जा रहे है गिरफ्तार किये गए अभियोक्ता का आपराधिक इतहास भी बताया जा रहा है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें