9 PM News Live / लखनऊ…
लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस को मिली बड़ी सफलता अवैध रूप से चल रही तमंचा बनाने वाली फैक्ट्री
पर पुलिस ने धाबा बोलकर मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया वही एक आरोपी भागने में कामयाब रहा। मोके से पुलिस ने भारी मात्रा में तमंचा बनाने वाला रॉ मैटेरियल और लगभग 5 आवेद तमंचे बरामद किये है। आरोपी मड़ियाव थाना अंतर्गत किराए का मकान लेकर लगभग 2 महीने से चला रहे थे अवैध रूप से तमंचा बनाने का यह धंधा पकडे गए आरोपी की शिनाख्त सोनू पांडे निवासी सीतापुर का बताया जा रहा है। पुलिस अब इस फैक्ट्री से और किन किन लोग तार जुड़े हैं पकड़े गए आरोपी का क्या इतिहास है और इन लोगों का कहां कहां माल सप्लाई होता था इसका पता लगा रही है और फरार हुए आरोपियों की तलाश में भी जुट गई है। वही खुलासा करने वाली पुलिस टीम को डीसीपी नॉर्थ रईस अख्तर की तरफ से 20000 का पुरस्कार दिया गया है।