9 PM News Live / (लखनऊ)…
लखनऊ कोका कोला फैक्ट्री के मालिक राकेश लखानी की चोरी हुई विदेशी पिस्टल पुलिस ने की बरामद|…
विदेशी पिस्टल राकेश लखानी की लाइसेंसी पिस्टल थी विदेशी पिस्टल की कीमत 7 लाख बताई जा रही थी|
2 फरवरी को हसनगंज पुलिस थाने में राकेश लखानी ने अपनी विदेशी पिस्टल चोरी हो जाने की सूचना दी थी|
पुलिस ने सूचना को गंभीरता से लेते हुए एक हफ्ते में ही चोरी हुई विदेशी पिस्टल ढूंढ निकाली पुलिस ने बताया राकेश लखानी के घर के पुराने नौकर प्रदीप दुबे ने ही लॉकर अलमारी से विदेशी पिस्टल चोरी की थी चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद से प्रदीप दुबे फरार हो गया था|
पुलिस ने बताया आरोपी प्रदीप दुबे अयोध्या जिले का रहने वाला है उसके पास से पांच अदत रतूस दो मोबाइल भी बरामद किए हैं पुलिस ने बताया प्रदीप दुबे इस पिस्टल से कोई अपराध नहीं कर पाया है वो इस पिस्टल को बेचने की फिराक में था लेकिन पुलिस ने आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया|…