9 PM News Live / लखनऊ…
भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा नगर पंचायत मोहान, क्षेत्र में पैदल चलना हुआ मुश्किल…
उन्नाव । आपको बता दे की क़स्बा मोहान मे थोड़ी बारिश होती हैं तो रोड पे पानी भर जाता हैं, जिसकी वजह नालों की सफ़ाई ना होने की हैं, इतना ही नहीं नालों की सफ़ाई का काम सिर्फ़ काग़ज़ों पर होता है, अधिशाशी अधिकारी व नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा स्वछ भारत मिशन को ठेंगा दिखाने का काम किया जाता है जिससे आम जनता को भारी समस्या का सामना करना पडता है । लोगों का घरों से बाहर निकलना दूभर हो जाता हैं, नालों का गंदा पानी लोगों के घरों मे भर जाता है, जिससे बीमारी फैलने का ख़तरा लोगों के मन मे बसा रहता हैं। बेचारी जनता क्या करे और कहाँ जाए ये चर्चा का विषय बना हुआ है। अगर इस गंदे पानी के रुकाव से बीमारी फैलती हैं तो इसका ज़िम्मेदार कौन होगा…
दिलनवाज खान, संवाददाता, मोहन, उन्नाव…