डीजीपी मुकुल गोयल ने कहा हजरतगंज कोतवाली में रिकार्ड ठीक नही सीपी को दिए जांच के निर्देश…

0
9 PM News Live / लखनऊ …
डीजीपी मुकुल गोयल का बयान। थानों का निरीक्षण सभी अधिकारियो को करना चाहिए। आज मैने औचक निरीक्षण किया है। महिला हेल्प डेस्क, महिला थाना, हजरतगंज कोतवाली, सहित सभी विंग को मैंने चेक किया। हजरतगंज कोतवाली में रिकार्ड ठीक नही मिले,  इंस्पेक्टर रुचि नही ले रहे सीपी को जांच के लिए बोला है। महिला हेल्प डेस्क में लापरवाही मिली है। साइबर में सही काम हो रहा है । जो सभी यूनिट्स है उसे मैने चेक किया है कुछ लापरवाहिया मिली है। डेंगू को लेकर पूरे परिसर में मैंने साफ सफाई देखी और उसे लेकर निर्देश भी दिया है। कल मुजफ्फरनगर में महापंचयत हो रही है किसानों के काफी संख्या में पहुचने की उम्मीद है। मुजफ्फरनगर में जहां ये पंचायत है वहा पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए है। उत्तराखंड से भी किसान पहुच रहे तमाम जगह से बड़ी संख्या में किसान पहुचे रहे। अधिकारिययो को किसानों की पंचायत को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए है। बीट सिस्टम को लेकर जो महिला पुलिसकर्मी है उन्हें गाइड करने की आवश्यकता है । निजी सचिव विशम्भर दयाल में आईजी ने जांच की और जो उन्नाव के औरास में जिम्मेदार पुलिसकर्मी की लापरवाही सामने आई थी उनके खिलाफ कार्यवाही की गई थी। आगे लखनऊ में यदि परिजन कोई शिकायत करेंगे तो उस पर लखनऊ पुलिस कार्यवाही करेगी। साइबर क्राइम को लेकर हम लोग लगातार काम कर रहे है। लोगो को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान चला रहे है। प्रदेश में साइबर थाने जो दो थे उन्हें बढ़ाकर 18 किया गया है। अब ऐसी व्यवस्था करेंगे ताकि लोगो को साइबर क्राइम से राहत मिल सके।  – डीजीपी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें