बैंक के अंदर से 4 लाख रुपयों से भरा बैग चोर लेकर हुए फरार…

0

 9 PM News Live / लखनऊ…

उत्तर प्रदेश में बढ़ती अपराधिक घटनाओं और अपराधियों के बुलंद हौसलों से जहां पुलिस प्रशासन परेशान और असहाय नजर आ रहा है जबकि प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानून व्यवस्था को लेकर सख्त तेवर दिखाते हुए पुलिस प्रशासन से कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराधों को रोकने के लिए समय-समय पर कड़े दिशा निर्देश देकर प्रदेश को अपराध मुक्त बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं मगर प्रदेश के मुखिया के अपराध मुक्त प्रदेश के सपने को पुलिस पूरा करने में असहाय नजर आ रही है आज चोरों के हौसले इतने बुलंद है की चोरों ने बैंक के अंदर से ही 4 लाख रुपयों की नकदी उड़ाई और फरार हो गए।

आपको बता दें कि पूरा मामला उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के कचहरी परिसर के पास का है। जहां पास में ही पुलिस अधीक्षक का कार्यालय भी है और उसके पास भारतीय स्टेट बैंक के अंदर से चोरी की घटना को अंजाम देकर चोर फरार हो गए। दरअसल अमित कुमार नाम के व्यक्ति जिनके पिता का नाम लक्ष्मीचंद निवासी नैरनी रोड, अतर्रा का खाता भारतीय स्टेट बैंक की कचहरी शाखा में संचालित है, अमित कुमार कल जब लगभग 11:00 बजे अपने खाते से पैसा निकलवाने आए और चेक के माध्यम से अपने खाते से 4 लाख रुपए निकाल कर एक लाल रंग के बैग में भरकर काउंटर नंबर चार पर स्टेटमेंट से संबंधित कुछ बात करने लगे, तभी 4 लाख रुपयों से भरा बैग चोर लेकर फरार हो गए। बैंक के सीसीटीवी कैमरे में इस घटना को देखा गया, इस घटना की जानकारी शाखा प्रबंधक को दी गई और 112 नंबर पर पुलिस को सूचना भी दी गई। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रार्थना पत्र भी दिया गया, बांदा के व्यापारी एवं पव्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष अमित सेठ सूचना पर मौके पर पहुंचे और बैंक के शाखा प्रबंधक से कहां कि बैंक में इतनी सख्त सिक्योरिटी होने के बावजूद भी 4 लाख रुपयों से भरा बैग चोर ले गए और आपकी सिक्योरिटी कुछ नहीं कर पाई वहीं व्यापारियों ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र दिया और कहा इस मामले की जांच कर जल्द खुलासा किया जाये।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें