9 PM News Live / लखनऊ…
4 दिन की कढ़ी मशक्कत के बाद पुलिस टीम को मिली बड़ी कामयाबी
राजधानी लखनऊ में जहां अपराधियों को कानून का कोई खौफ नहीं है
वही कमिश्नरेट पुलिस भी बड़ी मुस्तैदी से अपराधियों के धर पकड़ का काम शुरू कर दिया है
4 दिन पहले हुई गुडंबा थाना अंतर्गत दो किशोरियों की अपराहण की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी ओंमकार को पुलिस ने किया गिरफ्तार कर भेजा जेल दोनों किशोरियों को भी पुलिस ने किया सकुशल बरामद कर किया परिवार के हवाले
4 दिन पहले किशोरियों के पिता द्वारा गुडंबा थाना मैं दर्ज कराई थी गुमशुदा की रिपोर्ट जताई थी बड़ी अनहोनी की आशंका
फरीद अहमद के नेतृत्व में काम कर रही गुडंबा कमिश्नरेट पुलिस टीम को मिली बड़ी कामयाबी परिजनों ने कमिश्नरेट पुलिस का किया शुक्रिया अदा|