150 करोड़ की लागत से तैयार किया जाएगा जनपद में राज मार्ग…

0

9 PM News Live / लखनऊ…

150 करोड़ की लागत से तैयार किया जाएगा जनपद में राज मार्ग…

खबर बांदा से है जहां 150 करोड़ की लागत से तैयार किया जनपद में राज मार्ग, लॉक निर्माण विभाग राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय बांदा चित्रकूट सांसद आरके सिंह पटेल व सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने भूमि पूजन कर शुरू कराया सड़क निर्माण का कार्य जनपद बांदा में आज सदर विधायक बांदा चित्रकूट सांसद व लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री ने पूर्ण भूमि पूजन कर की सड़क के कार्य की शुरुआत जहां यह मार्ग बांदा से होते हुए भंवरी चित्रकूट तक जाता है और दो भागों में विभाजित होता है, पहले फेज में बांदा से बिसंडा और दूसरे फेज में बिसंडा से पहाड़ी वाया ओरण को जोड़ता है और इसके साथ ही बबेरू तहसील के बिलगांव गांव में राज मंत्री व सांसद विधायक के द्वारा पावर हाउस निर्माण को लेकर भी पूजन किया गया वहीं यात्री प्रतिक्षालय का भी लोकार्पण किया गया। इस मौके पर सैकड़ों भाजपा के कार्यकर्ता भी रहे शामिल।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें