
9 PM News Live / लखनऊ…
बी.डी.ए. ने बिना नक्शे के हो रहे निर्माण को रोक दुकान को किया सील…
ज़िला बाँदा। बरसों से सुस्त पड़ी बाँदा डेवलपमेंट अथॉरिटी तेजतर्रार अधिकारियों के आने के बाद खुद भी तेज होती नजर आ रही है नए परिसीमन तथा शहर में बढ़ रहे विकास के चलते बढ़ाए गए नगर पालिका क्षेत्र और बाँदा डेवलपमेंट अथारिटी के सीमांकन को देखते हुए उस क्षेत्र में बनने वाले दुकान भवन व अन्य निर्माण जो बाँदा डेवलपमेंट अथारिटी से बिना नक्शा पास कराए बनाए जा रहे हैं उन पर विभाग ने अपना शिकंजा कसना करना शुरू कर दिया ।

नक्शा ना पास कराने के चलते विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने दुकान को किया सील…
पूरा मामला बाँदा नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत तिंदवारी रोड का है जहां आकाश सेनेटरी की दुकान में बिना विकास प्राधिकरण से नक्शा पास कराए बेसमेंट बनाया जा रहा था जिसमें पिछले दिनों बाँदा डेवलपमेंट अथारिटी ने उक्त दुकान के मालिक को नोटिस देते हुए नक्शा पास कराने का आदेश पारित किया था लेकिन 1 महीने से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी दुकान मालिक द्वारा नक्शा ना पास कराने के चलते आज विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने दुकान में पहुंचकर दुकान को सील कर दिया। जिस पर दुकान मालिक ने बताया कि जब यह दुकान बनवाई गई थी उस समय यह क्षेत्र बाँदा विकास प्राधिकरण और नगर पालिका क्षेत्र में नहीं आता था लेकिन परसीमन में सीमा बढ़ने के बाद इतनी जल्दी नक्शा कैसे बनाया जा सकता है यह तो व्यापारियों के साथ बाँदा विकास प्राधिकरण अन्याय कर रहा है ।
