अवैध तरीके से कच्ची शराब बना कर बेचते थे पकड़े गए तीनो अभियुक्त…

0

9 PM News Live / लखनऊ…

अवैध तरीके से कच्ची शराब बना कर बेचते थे पकड़े गए तीनो अभियुक्त…

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ग्रामीण क्षेत्रों में कच्ची शराब बनाने के गिरोह आज भी सक्रिय हैं, जहां एक तरफ लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस लगातार अपराधियों पर लगाम लगाने के भ्रसक प्रयास करती नजर आ रही है, वहीं पुलिस से बेखौफ अपराधी भी अवैध धंधों को सीनाजोरी से चला रहे हैं। मगर पुलिस भी कहीं ना कहीं अपने सूत्रों एवं मुखबिरों के माध्यम से अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के प्रयास कर अपराधियों को जेल पहुंचाने में सफलता प्राप्त कर रही है। इसी क्रम में आज कमिश्नरेट पुलिस के थाना सुशांत गोल्फ सिटी ने सफलता प्राप्त करते हुए कच्ची शराब बनाने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

अवैध कच्ची शराब बनाने वाले तीन अभियुक्तों को पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे…

आपको बताते चलें कि पूरा मामला प्रदेश की राजधानी लखनऊ के थाना सुशांत गोल्फ सिटी अंतर्गत नया पुरवा ग्राम का है जहां काफी समय से अवैध कच्ची शराब बनाने और उसे बेचने का गोरख धंधा काफी दिनों से चल रहा था, वही आज मुखबिर की सूचना पर थाना सुशांत गोल्फ सिटी के प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र सिंह ने अपनी पुलिस टीम के साथ छापेमारी कर अवैध कच्ची शराब बनाने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर मौके से शराब बनाने वाली 6 भट्टियां, 70 लीटर अवैध कच्ची शराब, शराब बनाने वाले उपकरण एवं 2 कुंतल लहन बरामद किया, पुलिस ने बरामद किए हुए लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया, गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में सूरज पुत्र पूर्णमासी निवासी नया पुरवा कन्हाई पुत्र सूरज निवासी नया पुरवा एवं धर्मेंद्र उर्फ टिंडा पुत्र हीरालाल निवासी नया पुरवा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

 

 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें