कल रात ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में लगी थी भीषण आग, लाखों का माल हुआ जल कर स्वाहा…

0
“9 PM News Live” \ लखनऊ…
कल रात ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में लगी थी भीषण आग, लाखों का माल हुआ जल कर स्वाहा|
लखनऊ। प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में उस वक़्त अफरातफरी का महौल होगया जब शीतल फार्मा में भीषण आग लग गई देखते ही देखते आग ने विकराल रुप ले लिया और पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया लाखों का सामान जलकर राख होगया  स्थानीय लोगों ने आग की लपटें देख फायर ब्रिगेड को सूचना दी देर रात तक  दर्जन भर से अधिक दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी रहीं।
गोदाम की दीवारों को तोड़कर दमकल कर्मियों ने की आग बुझाने की कोशिश…
बता दें कि पूरा मामला सरोजनीनगर थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर का जहां शीतल फार्मा के गोदाम में भीषण आग लग गई आग ने इत्ना विकराल रुप ले लिया की दमकल की दर्जन भर से अधिक गाड़ियों को आग बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी, गोदाम में रखे सेनिटाईज़र की बोतलों में एका एका धमाका होने लगा जिससे आग ने विकराल रुप ले लिया। गोदाम के कई हिस्सों की दीवारो को तोड़कर दमकल कर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग लगातार बढ़ती जा रही थी आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया जिससे अन्दर रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया, ग़नीमत ये रही की गोदाम के अन्दर कोई था नही जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया आसपास के घरो में रखा सिलेंडर आनन फानन में दमकल कर्मियों हटवा दिया ताकी बड़ा हादसा होने से रोका जा सके|
मौक़े पर पहुंचे सीएफओ ने बताया की आग बेसमेंट में लगी थी गोदाम होने के चलते वहां बड़ी संख्या में दवा और सेनिटाईज़र रखा था जिसके चलते आग काफ़ी भीषण लगी है बेसमेंट होने के चलते आग बुझाने में काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है|…

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें