समाज सेवा करते करते अब कोर्ट के चुनाव में उतरे…

0

9 PM News Live / लखनऊ

समाज सेवा करते करते अब कोर्ट के चुनाव में उतरे…

लखनऊ |10-04-2025.. सेंट्रल बार एसोसिएशन के हो रहे चुनाव में कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए इस बार डालीगंज मनकामेश्वर मंदिर के निवासी अधिवक्ता आकाश यादव अभी तक सुबह उठकर गरीबों की सेवा करते रहते हैं किसी बेटी की शादी हो तो आगे बढ़कर शादी में किसी भी कमी को पूरा कर समाज में काफी चर्चित रहा करते हैं।किसी गरीब का इलाज होना हो तो उसकी मदद करने में चौबीस घंटे सेवा करना अपना धार्मिक लक्ष्य समझते हैं।अब मित्रों और निवासियों ने उनकी मदद करने की आदत को देखकर कोर्ट के चुनाव में उतरने को जोर दिया क्योंकि अधिवक्ताओं की समस्या होने पर भी सबसे आगे आकर हर संभव प्रयास किया करते रहे अब यदि कार्यकारिणी के पद पर चुनाव जीत जाते हैं आकाश यादव तो अधिवक्ताओं की समस्या में कमी आएगी और जोरदार तरीके से अपना पक्ष रखने में कामयाबी मिलेगी तो सभी अधिवक्ताओं ने आकाश यादव को कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पद हेतु भरपूर मतों से जिताने को लेकर कमर कस ली है और जीत निश्चित कर दी है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें