टीवी और फिल्मो का एक और मशहूर कलाकार कर गये सबकी आँखें नम लम्बी बीमारी के चलते हुआ निधन…

0

9PM News Live लखनऊ…

बॉलीवुड और टीवी के जाने मने एक्‍टर अनुपम श्‍याम ओझा उर्फ ठाकुर सज्जन सिंह का लम्बी बीमारी के बाद कल रात निधन हो गया। आपको बता दे कि प्रसिद्ध सीरियल मन की आवाज़ ‘प्रतिज्ञा’ के साथ ही और भी कई सीरियल में काम कर अपनी कला का लोहा मनवा चुके और अपनी अलग पहचान चुके अनुपन श्याम उर्फ ठाकुर सज्जन सिंह अपनी बीमारी से लड़ते हुए ज़िन्दगी कि जंग हार गए और इस दुनिया को कल रात अलविद कह गए। वही दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने उनकी बीमारी के चलते उनकी 20 लाख की मदद भी की थी ताकि वो जिस किडनी की बामारी से वो कई महीने से लड़ रहे थे उसका सही इलाज करा कर स्वस्थ हो सकें लेकिन शायद होनी को कुछ और ही मंज़ूर था जिसके कारन आज वो हमारे बीच नहीं रहे…

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें